गर्भधारण करने के लिए टोटका
Totka

गर्भधारण करने के लिए टोटका कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज हम आपको बताएंगे गर्भधारण करने के लिए टोटका कैसे करे, जिस नारी के बच्चा नहीं होता बाँझ कहलाती हो।

यह टोटका एक बहुत ही दिव्य टोटके के रूप में जाना जाता है माना जाता है यह बहुत ही शक्तिशाली टोटका है।

गर्भधारण करने के लिए टोटका

निवारण-कुदरती तौर से नारी कोई भी बाँझ नहीं होती, सांसारिक मनुष्य ही नारी बाँझ का दोष लगा देते हैं। जिस नारी के बच्चा नहीं होता वह नारी सूर्य देव की पूजा करें और अपने ऊपर सात बार जल और दूध उतार कर सूर्यदेव को चढ़ाये सिर से ऊपर को चढ़ायें।

जिससे जब तुम चढ़ाओ वह पानी सिर से पैरों तक तुम्हारे सामने से गुजर कर जमीन पर आ जाय, जहाँ पर नारी जल चढ़ाये कम्बल या कपड़ा बिछा लें उस पर खड़ी होकर जल चढ़ावें अगर ऐसा नहीं करोंगे तो जो आपको वरदान मिलेगा।

वह पृथ्वी में चला जायेगा और सांड को गुड़ और गेहूं खिलाये रोज खिलावें या इतवार के दिन खिलावें जल रोज चढ़ावे और खाने में मैथी की सब्जी बनाकर खावें और अशोक की छाल दूध में पकाकर सेवन करें दूध को सम्पूर्ण उबाल लें रंग बदलने पर आग से उतारें फिर रोजाना पियें। ऐसा करने से बाँझ नारी को पुत्र वरदान मिलेगा।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *