मजेदार राजनीति जोक्स इन हिंदी। - Rajneeti jokes in Hindi.
Blog

मजेदार राजनीति जोक्स इन हिंदी। – Rajneeti jokes in Hindi.

मजेदार राजनीति जोक्स इन हिंदी। – Rajneeti jokes in Hindi – दुनिया के काम को चलाने के लिए नेता की जरूरत पड़ती है आज हम उन्ही नेता के मजेदार जोक्स लेकर आए यह सभी जोक्स राजनीति से संबंधित है इनको पढ़ने के बाद आप भी नेता और राजनीति को मजाक समझेंगे।

आज हम आपके लिए मजेदार राजनीति जोक्स इन हिंदी, नेता के मजेदार जोक्स, Funny Politics jokes in Hindi, Rajneeti ke jokes, Neta ke jokes, राहुल गांधी के राजनीति जोक्स, Rahul Gandhi jokes in Hindi.

मजेदार राजनीति जोक्स

नेता की पत्नीः आपकी हार का मुख्य कारण क्या रहा?
नेताः मै शिकार हो गया था…
पत्नीः किस चीज का?
नेताः सही मतगणना का…!!


सुबह केजरीवाल के घर कुछ कुंवारे पहुंच गए,
यह कहते हुए कि हमें दुल्हन दे दीजिए…
परेशान केजरीवाल ने कहा:-
गधों हमने WI FI के लिए कहा था, न कि WIFE के लिए !!


मतदाता (चुनाव लड़ रहे नेता से)
यह तो बताइए आप जीत गए तो क्या करेंगे?
नेताः भाई, मुझे तो चिंता इस बात की है कि
अगर हार गया तो क्या करूँगा।


जाति देखकर वोट देने वालो, याद रखो ……
तुम नेता चुन रहे हो……….
.
.
.
अपना जीजा नही !!


चुनाव की डेट फिक्स हो गई है…
अब पता चलेगा की मोहल्ले की
कौन सी लड़की १८ साल की हो गई है


बहुत देर से मच्छर शर्मा जी को परेशान कर रहे थे, वो गुस्से में उठे और पोइसन पीकर वापस लेट गए और मच्छरों से चीखते हुए बोले, “अब काट कर दिखाओ, तुममें से एक भी नहीं बच पायेगा ।”


डॉलर की तुलना में रुपए को लगातार गिरते हुए देख मनमोहन सिंह चिल्ला पड़े: तुम इतना गिर सकते हो मैंने कभी नहीं सोचा था!

रुपया: जब आपके मंत्री इतना नीचे गिर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?????

नेता के मजेदार जोक्स

पुत्र (संता से) : पिताजी नेताओं के कपड़ों का रंग सफेद क्यों होता है?

संता: बेटा, ताकि दल बदलने पर भी कपड़े न बदलने पड़ें.


सुषमा जी शांति से चर्चा करने की बात कर रही है … वो भी संसद में … यार मैं तो समझता था सुषमा जी बहुत पुरानी सांसद है …

अभी अभी पता चला है कि कांग्रेस पार्टी देश भर में मिठाइयाँ बटवाने की तैयारी में है … अमूल बेबी आज बोला न … इस ख़ुशी में …


सरकार के बयान किसी लतीफे से कम नहीं …

कानून सब के लिए एक सामान है…
हम अन्ना से नहीं डरते …
हम भी भ्रष्टाचार मिटाना चाहते है …
अन्ना राजनीती कर रहे है …


राजनीति की सब से पॉज़िटिव बात :- राजनीति मे आपका कोई भी दुश्मन नहीं होता
राजनीति की सब से नेगेटिव बात :- राजनीति मे आपका कोई भी दोस्त नहीं होता

Funny Politics jokes in Hindi

अध्यापक (मंत्री-पुत्र से) : बताओ, सूखे और बाढ़ में क्या फर्क है ?
मंत्री-पुत्र : जमीन आसमान का
अध्यापक : वह कैसे ?
मंत्री-पुत्र : सूखे में मेरे पापा जीप से दौरा करते हैं और बाढ़ में हेलिकॉप्टर से


एक बार अमेरिका ने चोर पकड़ने वाली एक मशीन का निर्माण किया. प्रेजिडेंट ने मशीन का उद्घाटन किया और 5 मिनट के अंदर सभी चोर पकड़े गए.
इंडिया के प्रेजिडेंट ने स्पेशल रिक्वेस्ट पर इस मशीन को मंगवाया.
जैसे ही उन्होंने इस मशीन को चलाया, 5 मिनट के अंदर मशीन चोरी हो गई.


प्रेजिडेंट: जो हमने सेक्‍स की उम्र 18 से 16 साल की है, इसको क्‍या नाम दें?

मोहन: सोचना क्‍या है मैडम, सिंपल है- बाल सेक्‍स योजना.


टीचर- एकदम गधे हो तुम तुम्हारी उम्र में आइंस्टाइन अपनी क्लास में फर्स्ट आता था.
प्रेजिडेंट का पोता- सर, आपकी उम्र में हिटलर ने सूइसाइड कर ली थी.


एक बार प्रेजिडेंट मन्नु सिंह मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे दीवार पर लिखा देखा-
पढ़ने वाला गधा
मन्नु सिंह को गुस्सा आ गया उन्होंने मिटा कर लिख दिया- लिखने वाला गधा

Rajneeti ke jokes

राजू: प्रधानमंत्री को कभी किसी ने मार्निंग वॉक करते क्यों नहीं देखा? सिर्फ ईवनिंग वॉक पर क्यों जाते हैं ?
टकलु: अरे, क्योंकि वह पीएम हैं, एएम नहीं.


टकलु:- क्या हुआ मन्नु जी, क्यों परेशान हैं?
मन्नु- 2 G, 3 G, LPG, CAG, मेरा तो दिमाग खराब हो गया है जी। समझ नहीं आ रहा कि यह मैं कहां फंस गया जी.


भारत ने शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए मन्नु जी का नाम भेजा.
उधर से जवाब आया, हम शांति के लिए नोबेल पुरस्कार देते हैं, सन्नाटे के लिए नहीं.


पुत्र : पिताजी नेताओं के कपड़ों का रंग सफेद क्यों होता है?
पिताजी: बेटा, ताकि दल बदलने पर भी कपड़े न बदलने पड़ें.


मैं कोई नक्शा,
ग्लोब,
सेटेलाइट,
नासा,
को नही मानता…😳😏
.
.
.
मै खुद घूमकर तय करूंगा कि दूनिया
गोल है।

-नरेंद्र मोदी ।

😉😜😛😝😁😂😂GM!

राहुल गांधी के राजनीति जोक्स

राहुल गाँधी – मम्मी आपकी वजह से मेरी शादी नही हो रही हैं.
सोनिया – बेटा क्यों?
राहुल – हर तरफ तो लिखा दिखाई देता हैं
सोनिया को बहुमत (बहु मत) दो.


आज संसद भवन में तब सन्नाटा छा गया
जब राहुल ने खड़े होकर जोर से कहा –
जब राष्ट्रीय गीत में द्रविड़ का नाम आ
सकता हैं तो फिर सचिन का नाम क्यों नही.


राहुल गांधी – अगली बार हमारी सरकार बनी तो हम
पूरे खेत में सीमेंट से प्लास्टर करवा देंगे.
फिर चाहे बारिश कितनी भी हो खेत में
पर फसल खराब नही होगा.


ये लड़का किसी काम का नही हैं,
“न बहु लाता हैं” और “न बहुमत”
भड़की हुई सोनिया जी.

Rahul Gandhi jokes in Hindi

राहुल गांधी Rahul Gandhi ने तो इस बार हद ही कर दी,
जब उन्होंने सोनिया से पूछा – मम्मी जब पुलिस
लाठी चार्ज करती हैं तो

चार्जर नोकिया का ही लगाती हैं या सैमसंग का??


अब तो ज्योतिषों ने भी डराने के नये तरीके ढूंढ लिए हैं.
“आपकी कुंडली में राहुल बैठा हैं”


सोनिया -बेटा, अब तुमने पार्टी का क्या सोचा हैं?
राहुल गांधी – मम्मी, आज ही कांग्रेस हारी हैं और
आज ही पार्टी करेंगे तो अच्छा नही लगेगा.


राहुल गांधी का अनोखा प्रश्न लोकसभा में –
प्रश्न – मेरा सवाल यह हैं कि जब लोकसभा
में स्पीकर हैं तो बजाया क्यों नही जाता??


राहुल गाँधी कहते हैं कि कांग्रेस एक पार्टी नही,
एक सोच हैं और विद्या बालन कहती हैं कि
जहाँ सोच हैं वहाँ शौचालय हैं.
बहुत कन्फ्यूजन हैं भाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *