10 मजेदार डबल मीनिंग शायरी।
Blog

10 मजेदार डबल मीनिंग शायरी हिंदी में।

10 मजेदार डबल मीनिंग शायरी हिंदी में। – 10 Majedar double meaning shayari HIndi mein – 10 Funny Double Meaning Shayari in Hindi.

हम सभी अपने दोस्तों के साथ मजाक करना पसंद करते हैं और मजाक करने की बहुत से तरीके होते हैं आज हम शायरी से संबंधित कुछ लेकर आए हैं आज हम जानेंगे डबल मीनिंग शायरियां जिनको पढ़ने के बाद यदि आप अपने मित्रों के साथ इन शायरियो के जरिए मजाक करते है सुनिश्चित इनके चेहरे पर एक मुस्कान अवश्य आ जाएगी इसीलिए नीचे दी गई सभी शायरी पढ़े और अपने लोगों को भी भेजें।

10 मजेदार डबल मीनिंग शायरी।

होंटों को उसके दबा कर अपने होंटों में
मैंने उसको सीने से लगा लिया
ठंडे पड़ चुके उसके बदन में
मैंने ज्वालामुखी भड़का दिया।


जब पकड़ कर उसका थोडा सा दबाया, हाथ
तब जाकर हकीम नब्ज़ की जांच कर पाया।।


कुछ तो था उसके होठो पर
न जाने हम से क्यों शर्माती थी
एक दिन हसी तब पता चला
कमीनी तम्बाखू खाती थी।।


मेरी आँखों में तुम
तुम्हारी आँखों में मै,
पर मेरी जान ये कचरे के लिए
कहा से आ गयी जगह।।


क्यूँ किसी की यादों में रोया जाए
क्यूँ किसी के ख्यालों में खोया जाए,
बाहर ठंड बहुत ज्यादा है
क्यूँ न रजाई तानकर सोया जाए।।


ये जो लड़कियों के बाल होते हैं
लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं,
खून  चूस लेती हैं लड़कों का सारा
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं।।


तुम्हारी अदाओं  और निगाहों ने
जानेमन किया है ऐसा असर,
की सपने में भी तुम आ जाओ
तो जाते हैं प्रिये हम डर।।


आखों पे काजल होटों पे लाली
आखों पे काजल होटों पे लाली
दिल तोड़कर चली गई चुड़ैल साली।।


अर्ज़ किया है,
बादल गरजा शोर के साथ
बारिश भी हुई बडे जोर के साथ
जरा ध्यान रखना अपनि गर्लफ्रैंड का
कहीं भाग ना जाए किसी ओर के साथ।।


उठा कर करो, सर झुकाकर करो,
लेटा कर करो, आगे पीछे दोनों तरफ से करो,
जितना करोगे उतना अच्छा महसूस होगा,
कितने फायेदें हैं बाबा बाम देव जी की योगा के!

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *