10 नए मजेदार चुटकुले हिंदी में।
Blog

10 नए मजेदार चुटकुले हिंदी में।

10 नए मजेदार चुटकुले हिंदी में। – 10 Majedar naye chutkule hindi mein – 10 new funny jokes in hindi.

नमस्कार मित्रों स्वागत आप सभी का आज हम आपके लिए नए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं और यह सभी चुटकुले बिल्कुल ही नए हैं बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो मैंने चुटकुले पढ़ना पसंद करते हैं आज हम व्यक्तियों के लिए मजेदार नए चुटकुले लेकर आए हैं जिनको करने के बाद कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएगा हंसाने वाले चुटकुले किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं और यदि आप यह चुटकुले अपने मित्रों और परिवार के लोगों को भेजेंगे तो वह भी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे इसलिए इन्हें पढ़े और अपने लोगों को भी भेजें।

10 नए मजेदार चुटकुले।

शुक्र है डाक्टर ये नही कहते,
:
भाई छुट्टा नही है ,
कुछ दवाइया और लिख दूँ l
या एक आपरेशन और कर दूँ।
😜😛🤓 😎🤠😂😀


एक आदमी किसी कॉलेज के Toilet में गया,
अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो दीवार पर लिखा हुआ देखा।
इतना ज़ोर अगर पढाई में लगाता तो,
तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता।
😜😛🤓 😎🤠😂😀


बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है।
बहू:- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया।
सास: कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्‍‌नी में होता रहता है।
बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है।
😜😛🤓 😎🤠😂😀


पीढियां खप गई पता लगाते लगाते कि दुनिया किस मिट्टी की बनी है।
;
और एक समाज सेविका ने एक मिनट मे बता दिया कि,
;
ये दुनिया पीतल की।
😜😛🤓 😎🤠😂😀


संजय दत्त: जेलर साहब मुझे फिर से बापू दिखाई दे रहें हैं।
जेलर: कहाँ हैं बापू?
संजय दत्त: वो उधर सफ़ेद धोती में।
जेलर: जा चुपचाप सो जा, वो आसाराम है।
😜😛🤓 😎🤠😂😀


साला आज-कल के साबुन देख कर,
पता ही नहीं चलता की नहाने के लिए है।
या खाने के लिए!! मलाई..दूध..केशर..युक्त.
😜😛🤓 😎🤠😂😀


रिश्तेदार आज भी जाते वक़्त बच्चों को पैसे देकर कहते हैं।
की बेटा ये लो मिठाई खा लेना,
जबकि जानते वो भी हैं की,
लौंडा डलवायेगा तो नेटपैक ही।
😜😛🤓 😎🤠😂😀


इस कदर तन्हा हूँ कि अगर मैं पहाड़ पर जाकर भी आई
लव यू चिल्लाता हूँ तो:
I have a boyfriend आवाज लौटकर आती है।
😜😛🤓 😎🤠😂😀


Arrange marriage के भी अपने फायदे है
कभी कभी ऐसी लडकी से शादी हो जाती है,
जिसे लडका खुद सात जन्म तक नहीं पटा सकता।
😜😛🤓 😎🤠😂😀


Me: मेरे रंग में रंगने वाली परी हो।
या हो परीयो की रानी या हो,
मेरी प्रेम कहानी मेरे सवालों का जवाब दो।
She: ok but as a Friend
😜😛🤓 😎🤠😂😀

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *