10 मजेदार नए जोक्स हिंदी में।
Blog

10 मजेदार नए जोक्स हिंदी में।

10 मजेदार नए जोक्स हिंदी में। – 10 Majedar naye jokes hindi mein – 10 Funny new jokes in hindi.

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आज हम आपको कुछ ऐसे मजेदार नए जोक्स लेकर आए है यह जोक्स सभी के लिए है क्योंकि इन चुटकुलों को पढ़ने के बाद आप अपने आप को हंसने के रोक नहीं पाएंगे हम सभी को नए नए जोक्स पढ़ना पसंद होता है इसलिए इनको अपने दोस्तो को भी जरूर भेजे।

10 मजेदार नए जोक्स।

डॉक्टर ने आदमी से पुछा,
क्या आप का और आपकी बीवी का खून एक ही है?
आदमी ने कहा,
क्यों नही? ज़रूर होगा! पचास,
साल से मेरा ही खून जो पी रही है।
😜😛🤓 😎🤠😂😀

पति : अल्लाह ने तुम्हें 2 आँखे दी हैं,
चावल से पत्थर नही निकाल सकती?
पत्नी : अल्लाह ने तुम्हे 32 दांत दिए है।
2-4 पत्थर नही चबा सकते?
😜😛🤓 😎🤠😂😀

अर्ज है: रोज रोज वजन,
नापकर क्या करना है।
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है जिंदगी खा लो जी भर के,
अगला जन्म फिर ३ किलो से शुरू करना है।
😜😛🤓 😎🤠😂😀

जूता छुपाई की रस्म शादियों में “सालियां”करती है,
पर पता नहीं मंदिरों में ये रस्म कौन से “साले” करते है।
😂😂😂

कुछ लोग वाक़ई हमारी ज़िन्दगी में अदरक की तरह होते हैं,
उनकी अहमियत उन्हें कूटने पर ही पता चलती है।
😜😜😜

घर वाले मुझे सुबह-सुबह ऐसे उठाते है,
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है,,
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूँ।
😜😛🤓 😎🤠😂😀

पत्नी – अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जाते ?
पति – अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन साथ ले जाता है क्या ?
😜😛🤓 😎🤠😂😀

आज भी गाँवो में शादी घर वालों की मर्जी से होती है,
घूँघट उठाने के बाद ही पता चलता है कि,,
बीबी ” 😍ऐश्वर्या ” है या 😥जयसूर्या।
😜😛🤓 😎🤠😂😀

एक सुन्दर सी लड़की मेरी तरफ बढ़कर आई और बोली –
मेरी हर एक सांस पर हर कोई मरता है,
:
मैने कहा – ” कोई अच्छा सा टूथपेस्ट ले ले पगली।
😂😂

संता : अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं,
तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी?
बंता : जरूर! और हाथ छोड़ दोगे तो,
मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी।
😜😜

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *