10 प्यार की मजेदार शायरी हिंदी में।
Blog

10 प्यार की मजेदार शायरी हिंदी में।

10 प्यार की मजेदार शायरी हिंदी में। – 10 Pyaar ki majedar shayari Hindi mein – 10 funny love shayari in hindi.

नमस्कार मित्रो आज हम आपको प्यार की कुछ ऐसी मजेदार शायरियां बताएंगे जिनको यदि आप पढ़ेंगे और अपने प्रेमी या प्रेमिका को सुनाएंगे तो वह भी बहुत खुश हो जाएंगे और आपसे बहुत प्यार करने लगते है।

10 प्यार की मजेदार शायरी।

ना वो इंकार करती है
न वो इकरार करती है
कमबख्त मेरे ही सपने में आकर
मेरे दोस्त से प्यार करती है…!!!


निगाहों से निगाहें मिला कर तो देखो
कभी किसी लड़की को पटा कर तो देखो
हसरतें दिल में दबाने से क्या फ़ायदा
अपने हाथों से ज़रा दबा कर तो देखो…!!!


Dhoka मिला जब Pyaar में,
Zindagi में उदासी छा गई,
सोचा था आग लगा देंगे इस Duniya को,
तो कम्बख्त Colony में दूसरी आ गयी।


हर तरफ पढ़ाई का साया है
किताबो मैं सुख किसने पाया है
लड़के तो जाते है Tution लड़कियाँ देखने
और Sir कहते है देखो इतनी बरसात में लड़का पढ़ने आया है…!!!


तेरा चेहरा मोती के समान
तेरा चेहरा मोती के समान
अरे! तेरा चेहरा मोती के समान
लड़की – कुछ आगे भी तो बोलो
लड़का – और मोती मेरे कुत्ते का नाम…!!!

10 funny love shayari in hindi

सफ़र लंबा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले न मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताज महल न बनाइये महगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज बनाते रहिये।


शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं,
ताज बनाना था पर मुमताज़ मिलती नहीं,
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गयी,
अब ताज बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं।


मोहब्‍बत ही न सही मुकदमा ही कर दे
तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी ।।
बडे ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मेरे लिए एक गुलाब
कम्‍बक्‍त उसकी खूशवू ने, सारे शहर में हंगामा कर दिया ।।


ये बारिश का मौसम बहुत तड़पाता है
वो बस मुझे ही दिल से चाहता है
लेकिन वो मिलने आए भी तो कैसे
उसके पास न रैनकोट हे और ना छाता है ।।


जिंदगी की राह में अकेले चला जा रहा हूं..,
खूब खिलाया उस बेवफा को पिज़्ज़ा इसलिए..,
आज खुद भीख मांग कर खा रहा हूं.

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *