A cat has made a home in your house, auspicious or inauspicious? - आपके घर में बिल्ली ने घर बना लिया शुभ या अशुभ?(Aapke ghar mein billi ne ghar bna liya shubh ya ashubh)
Blog

आपके घर में बिल्ली ने घर बना लिया शुभ या अशुभ?

A cat has made a home in your house, auspicious or inauspicious? – आपके घर में बिल्ली ने घर बना लिया शुभ या अशुभ?(Aapke ghar mein billi ne ghar bna liya shubh ya ashubh)

घर होना सभी का सपना होता है किंतु क्या आप जानते है। किसी दूसरे के घर में अपना घर बनाना कैसा होता है। आज हम जानेंगे आपके घर में बिल्ली का घर बनाना शुभ होता है या अशुभ होता है इसकी संपूर्ण जानकारी आज हम आपको इस लेख के माध्यम से देंगे।

घर एक घर का अर्थ होता है। आराम तनाव से दूर जीवन और प्रेम इन सभी को एक घर दर्शाता है। आज के समय में खुद का घर होना एक बहुत बड़ी बात होती है और वही यदि आप अपने घर में किसी मेहमान को लाते हैं या कोई चीज जंतु अपना घर बना लेता है। यह कभी कदार शुभ होता है और कभी-कभी अशोक भी होता है।

बिल्ली इन्हें कई जगह पर शुभ माना जाता है और कई जगहों पर अशुभ भी माना जाता है। किंतु यदि आप बिल्ली को पालते हैं अपने घर में तो यह आम बात है किंतु यदि कोई बिल्ली घर में जबरन आकर कहने लगती है। जिससे आप रोजाना परेशान रहते हैं। ऐसा होने पर जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। चलिए जानते है।

आपके घर में बिल्ली ने घर बना लिया

आपके घर में बिल्ली ने घर बना लिया या बिल्ली बार-बार आपके घर में आपको परेशान करने चली आती है तो आपको बताएं यह एक चेतावनी है आने वाले जीवन के लिए।

जैसा कि अभी हम लोगों ने बात की घर जो कि एक आराम करने का निवास होता है किंतु यदि कोई दिन बुलाया आपके घर में आपकी मर्जी के बगैर आता है तो यह आमतौर पर जो तनाव भरा माहौल आपके जीवन में लाता है। यदि कोई बिल्ली आपके घर में अपना घर बना ले या बार-बार आने लगे तो आप जान लें यह एक अशुभ संकेत है।

आपके घर में बिल्ली ने घर बना लिया
आपके घर में बिल्ली ने घर बना लिया

इंसान आराम शांति के लिए अपने घर पर रहता है। और उसकी इच्छा के विरुद्ध कोई भी उसके निवास स्थान पर आता है तो उसे बुरा लगता है इसी प्रकार शास्त्रों में भी कहा गया है यदि कोई आपकी मर्जी से आपके हक पर अपना हक जमाए वह गलत है।

शास्त्रों में भी कहा गया है बिल्ली का आपके घर में घर होना एक अशुभ संकेत है जो बताता है कि आने वाले जीवन में आप तनावपूर्ण जीवन से गुजरेंगे साथ ही आपका काम सही नहीं चलेगा। आपको धन हानि जैसी समस्याएं भी उठानी पड़ सकती हैं इस तरह की चीजे आपके जीवन में पनौती लेकर आते है।

इसलिए बेहतर होगा यदि कोई बिल्ली या अन्य कोई जानवर आपके घर में घुस आए तो उसे तुरंत जी निकाल दें क्योंकि जिसे आप स्वयं नहीं चाहते उसका आपके जीवन में होना शुभ नहीं होता है।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *