प्रधानाचार्या को छात्रवृत्ति हेतु आवेदन-पत्र, Application Form for Scholarship to the Principal.
Blog

प्रधानाचार्या को छात्रवृत्ति हेतु आवेदन-पत्र

प्रधानाचार्या को छात्रवृत्ति हेतु आवेदन-पत्र, Application Form for Scholarship to the Principal.

प्रधानाचार्या को छात्रवृत्ति हेतु आवेदन-पत्र

सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदया.
दिल्ली पब्लिक स्कूल,
मथुरा रोड, दिल्ली
महोदया जी,
यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई है कि इस वर्ष से विद्यालय के गरीब छात्रों को अपनी पढ़ाई अबाध गति से जारी रखने हेतु छात्रवृत्ति दी जाएगी। महोदया जी, मेरा परिवार बहुत ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। जब से पिताजी को पक्षाघात (लकवा) हुआ है. घर की आमदनी बिल्कुल रुक गई है। अब वे कुछ भी कार्य करने में असमर्थ हो गए हैं। मेरे लिए अब स्कूल की फीस देना अत्यंत मुश्किल काम हो गया है।
मैं आपके स्कूल में पिछले पांच सालों से पढ़ रहा हूँ। अब मैं कक्षा सात में आ गया हूँ। हर महीने मैंने अपनी फीस समय पर दी है तथा अपनी कक्षा में मैं अव्वल आ रहा हूँ। दूसरे स्कूलों में होने वाली प्रतिस्पर्धाओं में मैंने अनेक प्रमाण-पत्र तथा इनाम जीते हैं।
अतः प्रधानाचार्या जी आपसे प्रार्थना है कि मेरी स्थितियों पर ध्यान देते हुए मुझे छात्रवृत्ति देने की कृपा करें। मैं आपका अत्यंत आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
सुमित कुमार
VII-B
दिनांक : 25 फरवरी, 20……

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *