लड़कों की एटीट्यूड दबंग शायरियां हिंदी में, एटीट्यूड दबंग शायरी, Atititude dabang shayari – Ladko ki attitude dabang shayariyan Hindi.
दुनिया की खुदगर्जी से कहते हैं कि लोग गुस्सा हो जाते हैं जिसके कारण वह अपना आचरण बदल देते हैं उन्हीं लोगों के लिए आजम एटीट्यूड दबंग शायरी लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप भी इन शायरियों के प्रशंसक बन जाएंगे तो यदि आप भी लोगों को अपना एटीट्यूड शानदार लाइन मैं व्यक्त करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए शानदार एटीट्यूड शायरी लेकर आए हैं इन्हें एक बार अवश्य पढ़ें और इन्हें अपने दोस्तों को भी अवश्य भेजें।
एटीट्यूड दबंग शायरी हिंदी में, लड़कों की एटीट्यूड शायरी, ताकतवर दबंग शायरी, दबंग शायरियां, attitude dabang shayari hindi me, ladko ki attitude shayari, takatwar dabang shayari, Dabang shayariyan.
लड़कों की एटीट्यूड दबंग शायरियां
उड़ना है तो अपने दम पे उड़ो,
बाप के दम पर सारा ज़माना उड़ता है।
परेशानी में निकल जाएगा,
जीवन तुम्हारा जलवा इतना होगा हमारा।
ज़िंदगी में कुछ नेक काम करके देखिये,
हम मजे में हैं दोस्त आप अपना देखिये।
स्कूल का आखड़ी दिन था सबको जॉब पानी थी,
एकलौता वहां मैं खड़ा था जिसको दुनिया हिलानी थी।
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है।
सोने के जेवर और हमारे तेवर,
लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं।
जो हमे समझ ही नहीं सका उसे,
हक है हमें बुरा समझने का।
धन भी रखते है, गन भी रखते है, और सुन बेटा,
थोड़ा हटके रइयो, वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं।
Attitude dabang shayari
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर जमाना,
की शामिल नहीं है फितरत में मेरी सर झुकाना।
एकबात बड़ी चर्चित है लुगाईयों में,
दुनिया दीवानी कर राखी है दो भाइयो ने।
खबर नहीं छपने दूंगा अखवार में,
बेटा पिट जायेगा बेकार में।
हम बादशाह नहीं नबाब है जिसने,
हमको जीना सिखाया और कोई नहीं हमारा बाप है।
एक गांव से निकले पुरे शहर में छा गए,
लोग कहने लगे हट जाओ पापा आ गए।
काम सुन के उड़ जाएंगे तोते,
एक बार नाम पता कर ले छोटे।
लड़कों की एटीट्यूड शायरी
मुझे नहीं पता कैसे बोलेगा,
लेकिन ज़नाब अब पैसा बोलेगा।
खौफ नहीं है मुझे किसी का,
खौफ भी अब मुझसे बचके चलता है।
मैं भक्त भी उनका हूँ जो अपने,
सरीर पे भसम मलता है।
जब काफिला ही ख़तम कर दिया,
तो अकेले का क्या करूँगा।
जब उस्ताज़ की इतनी बड़ी फारि है,
तो चेले का क्या करूँगा।
मैं खुद एक ब्रैंड हूँ,
मैं किसी का कॉपी नहीं करता।
ज़िंदगी निकल जाएगी फिर ऐसी हमारी मार है,
छोड़ने वालो में से हम नहीं हमे बस वक्त का इंतज़ार है।
Ladko ki attitude dabang shayariyan
औकात दोगलो जैसे नहीं हमारी जो,
इल्जाम हो संभल कर दे रहे हैं।
बहुत भारी पडूगा एक दिन,
जो मुझे आज हल्के में ले रहे हैं।
हमे मत सिखाओ जिंदगी जीने के तरीके,
तुम जिंदगी पैसा कमाने के लिए जीते हो,,
और मै खुश रहने के लिए।
तीतरा दे नाल खेड़ के बने सी जो शिकारी,
ओ किवें कर लेंगे शिकार टाइगर दा।
हम क्यो डरे किसी से,
हम तो पैदा ही शेरो की बस्ती मे हुए है।
डरना है तो वो लोग डरे ज़िन्हे,
चूहो ने पैदा करके शेर का नाम दे रखा है।
आज दिल कर रहा था बच्चों की तरह रूठ ही जाऊ,
पर फिर सोचा क्या फायदा मनाएगा कौन।
ताकतवर दबंग शायरी
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नजर से,
ना जाने किस किस से लड़ के आये है।
बात यही है जान से मारे जो,
मुझे मारे वो ध्यान से मारे।
ज्यादा औकात औकात मत कर तेरी,
औकात पर फूल स्टॉप ला देंगे।
तेरे घर वाले ओप्रशन थियेटर के बहार,
वेट करेंगे डॉक्टर सॉरी कहकर भगा देंगे।
मेरा बाप बदमाश नहीं है लेकिन,
तेरा बाप है और तेरा बाप मैं हूँ।
जब काटने वाले चाटने लगे तो,
समझ लेना वक़्त तुम्हारा है।
हम इंसान ही ऐसे हैं मेरी जान,
हमे देख के लोगो के दिल में,,
प्यार नहीं धक् धक् होती है।
Dabang shayariyan
क्या कॉपी कॉपी लगा राखी है क्या,
अब इस बात का पर्चे बंटेगा।
प्यार से समझा रहा हूँ साँझ जा,
बरना एक रपट में धरती चाटेगा।
भीड़ लग गयी महफ़िल में सड़क,
का चौराहा जाम कर दिया।
मेरे बाप को फ़िकर थी की क्या करेगा लड़का,
छोटी सी उमर में बाप का नाम कर दिया।
पहले अपनी राशि दिखाना,
बाद में हमे बदमासी दिखाना।
प्रधान हूँ मैं बस इतना समझ,
लो की सैतान हूँ मैं।
चल दिया तो कभी रुका नहीं,
मैं उस बाप का औलाद हु जो कभी झुका नहीं।
हम बादशाह हैं हम उनमे से हैं,
जो पत्ता बदल दे ताश का।
तेरे डेट बॉडी को समंदर में फेक देंगे,
पुलिस प्रशासन भी न ढूंढ पायेगा तेरे लाश का।
लड़कों की दबंग शायरी
की तो ज़ुबा से की हवावाजी की चक्कर,
में हथियार नहीं छोड़े एक बात अच्छी।
रही किरदार में मेरे किसी लैला,
के चक्कर में यार नहीं छोड़े।
गलती हमारी हुयी तो मान लेंगे,
तुम्हारी हुयी तो टांग देंगे।
खबर पुरे शहर में छाएगी,
अगर बात मेरे बाप की इज्जत पे आएगी।
नाम इतना कर दूंगा सुनते हीकाम हो जायेगा,
निकलूंगा तेरे सहर से चक्का जाम कर दूंगा।
माना की हम आपसे उम्र में कम हैं,
लेकिन चाचा हमे आपसे ज़्यादा दम है।
अभी मत चिल्ला अभी हम मौन हैं,
एक आर एस की कुआटर फिर बताएंगे हम कौन है।
घर वालो ने मेरा हाथ रोक दिए,
बरना हम तो छतीस ठोक दिए।
आता जाता कुछ नहीं सिर्फ फ़ालतू की बकवास करते हैं,
जिन बालको के अभी दूध के दांत भी नहीं,,
टूटे वो भी हथियार चलाने की बात करते हैं।
घाव खाकर बैठे हैं,
जनाब छोटा सा हादसा मेरा क्या करेगा,,
जब बेगम ही न हो तो बादशाह क्या करेगा।
Related.
- प्यार में दर्द के कोट्स, शायरी और लाइंस हिंदी में।
- छत्रपति शिवाजी महाराज स्टेटस शायरी, कोट्स हिंदी में।
- जुम्मे के कोट्स और शायरी हिंदी में। – Jumme Quotes and Shayari in Hindi.
Doodhwali Hunter Web Series (2023) Cast, Story, Release Date, and more.
Manglik PrimePlay Web Series (2023).
Bharti Jha Web series list.
Bade Acche Lagte Hai WOW Web Series (2023).
Top 10 BJP Scam List – An Analysis of Alleged Corruption Cases.
Top 35 romantic words for your wife.
Top 40 short heart-touching love quotes for wife.
Top 40 short deep love quotes for Wife.