बाग में फल ज्यादा आने के लिए टोटका
Totka

फलों के बाग में फल ज्यादा आने के लिए टोटका कैसे करें?

फलों के बाग में फल ज्यादा आने के लिए टोटका कैसे करें? phalon ke baag mein phal jyaada aane ke lie totka kaise kare?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का यदि आपका फलों का कोई बाग है और उस बाग में फल अधिक मात्रा में नहीं आ रहे हैं या फिर किसी कारण आपके फल खराब यह सड़े हुए उगते हैं जिसके कारण आपको काफी धन हानि होती है तो आज हम आपको एक ऐसा टोटका बताएंगे जिसके कारण आप भारी मात्रा में फलों की उत्पत्ति कर सकते हैं।

बाग में फल ज्यादा आने के लिए टोटका

फलों के बाग में चारों कोनों पर और एक बीचोबीच में सवा हाथ का गड्डा करें उस गड्डे में हर पेड़ के पाँच पाँच पत्ते डालें और नमक सवा किलो डालें सवा किलो सरसों का तेल डालें सात शनिवार उस जगह पर तेल का दीया जलावें उसके बाद उस सामान को निकाल लें।

नमक ऐसी वस्तु में रखें जो मिट्टी में न घुले साबुत मिल जाय फिर इस सामान की छोटी-छोटी पुड़िया बना लें और पुड़िया बनाकर कपड़े की उतनी गांठ बना दें जो कि बाग के अन्दर जितने भी पेड़ हो सब पर बाँधी जा सके ज्यादा बड़ा बाग हो तो सामान उतना ही अधिक कर ले इस विधि से बाग में फल अधिक आयेंगे।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *