10 मजेदार बच्चों की पहेलियां हिंदी में। – 10 Majedar Baccho ki paheliyan Hindi mein – 10 Funny Kids Riddles in Hindi.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज हम स्कूल के बच्चों के लिए और आपके बच्चों के लिए कुछ ऐसी मजेदार पहेलियां लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप भी चौक जाएंगे और यदि आप इन पहेलियों को अपने बच्चों से पूछेंगे तो यह पहेलियां आपके बच्चों की बुद्धि का विकास करने में उसकी मदद करेंगे क्योंकि यदि सवाल जितना टेढ़ा होता है उतना ही ज्यादा दिमाग भी लगता है इसीलिए इन पहेलियों को अपने बच्चों से एक बार अवश्य पूछें और इन्हें खुद भी पढ़ें क्योंकि ऐसी पहेलियां आपने आज से पहले कभी भी नहीं पढ़ी होंगी यह अब तक की सबसे मजेदार पहेलियां है।
10 मजेदार बच्चों की पहेलियां
पहेली : ऐसा कौन-सा पेड़ है जिस पर हम चढ़ नहीं सकते।
उत्तर: केले का पेड़. जी क्योकि इसमें लकड़ी नी होता है
पहेली : एक लाठी की सुनो कहानी, इसमें भरा मीठा पानी।
उत्तर – गन्ना. जी ये एक लाटी की भाति होता है और इसमें मीठा पानी भरा होता है.
पहेली:- वह कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती जाती है उतनी ही कम होती जाती है?
उत्तर:- उम्र
तीन पैरों वाली तितली, नहा धो कर कढ़ाई से निकली। बताओ क्या?
उत्तर – समोसा, समोसा के पास तिन कोण होते है.और ये कराही से निकलती है डूब कर.
पहेली:- आदमी के शरीर की ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जगह बदलते ही उसका नाम भी बदल जाता है?
उत्तर:- शरीर के बाल
पहेली : ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी पूँछ पर पैसा होता है?
उत्तर – मोर, मोर के पूछ पर पैसा जैसा आकृति होता है.
पहेली:- ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पीने के लिए खरीदते हैं मगर पीते नहीं ?
उत्तर:- गिलास
पहेली : एक लाठी की सुनो कहानी, इसमें भरा मीठा पानी।
उत्तर – गन्ना. जी ये एक लाटी की भाति होता है और इसमें मीठा पानी भरा होता है.
पहेली:- ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदते समय काले इस्तेमाल करते समय लाल और फेंकते समय सफेद रहती है?
उत्तर:- कोयला
पहेली:- वह कौन है जो आधी रात को ही आती है और आधी रात को ही चली जाती है?
उत्तर:- तारीख
Related.
- जानवरों की पहेलियाँ हिंदी में। – Animal Riddles with answers in Hindi.
- Kids Hindi Riddles with Answers for Class 1, 2, 3, 4, and 5 in Hindi.
Doodhwali Hunter Web Series (2023) Cast, Story, Release Date, and more.
Bharti Jha Web series list.
Manglik PrimePlay Web Series (2023).
Aakhri Iccha PrimePlay Web Series (2023).
ब्रह्म मुहूर्त में मंत्र जाप की विशेषता क्या है?
ब्रह्म मुहूर्त क्या है – What is Brahma Muhurta?
जीवन पर दो लाइन शायरी हिंदी में।
प्यार में दुआ मांगने पर शायरी हिंदी में।