बालाजी की आरती के लिरिक्स हिंदी में।
Blog

बालाजी की आरती के लिरिक्स हिंदी में।

बालाजी की आरती के लिरिक्स हिंदी में। – Balaji ji ke aarti ke lyrics hindi mein – Balaji aarti lyrics in Hindi.

बालाजी के धाम के बारे में अवश्य सुना होगा हिंदू धर्म में यदि आप बालाजी के मंदिर जाते हैं तो माना जाता है कि आपका अच्छा समय शुरू हो गया किंतु पूजा पाठ करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है।

जब कभी आप बालाजी की आरती करें तो उस समय आपको एकदम शुद्ध होना आवश्यक होता है अर्थात स्वच्छ कपड़े पहनकर सच्चे मन से भगवान की आरती करनी होती है और उन्हें मन में रखकर विश्वास करना होता है कि वह उनकी कामना अवश्य पूर्ण करेंगे।

बालाजी का भजन और आरती यह बहुत ही पुराने समय से मौजूद है माना जाता है जब बालाजी भगवान अस्तित्व में आए थे तब लोगों ने ही उनकी पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया था और उन्हें इसी आरती के जरिए प्रसन्न करते थे।

यदि आप भी बालाजी भगवान से मनचाहा वर पाना चाहते हैं तो आपको भी सच्चे मन से भगवान बालाजी की आरती का गान जरूर करना चाहिए।

बालाजी की आरती के लिरिक्स।

ॐ जय हनुमत वीरा स्वामी जय हनुमत वीरा |
संकट मोचन स्वामी तुम हो रणधीरा || ॐ
पवन – पुत्र अंजनी – सुत महिमा अति भारी |
दुःख दरिद्र मिटाओ संकट सब हारी || ॐ

बाल समय में तुमने रवि को भक्ष लियो |
देवन स्तुति किन्ही तब ही छोड़ दियो || ॐ
कपि सुग्रीव राम संग मैत्री करवाई |
बाली बली मराय कपीसिंह गदूदी दिलवाई || ॐ

जारि लंक को ले सिय की सुधि वानर हर्षाये |
कारज कठिन सुधारे रधुवर मन भाये || ॐ
शक्ति लगी लक्ष्मण के भारी सोच भयो |
लाय संजीवन बूटी दुःख सब दूर कियो || ॐ

ले पाताल अहिरावण जबहि पैठि गयो |
ताहि मारि प्रभु लाये जय जयकार भयो || ॐ
घाटे मेंहदीपुर में शोभित दर्शन अति भारी |
मंगल और शनिश्चर मेला है जारी || ॐ

श्री बालाजी की आरती जो कोई नर गावे |
कहत इन्द्र हर्षित मन वांछित फल पावे || ॐ

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *