भाई-भाई में झगड़ा शान्त कराने के लिए टोटका
Totka

भाई-भाई में झगड़ा शान्त कराने के लिए टोटका कैसे करें?

भाई-भाई में झगड़ा शान्त कराने के लिए टोटका कैसे करें(Bhai Bhai mein jagra shaant karne ke liye totka kaise kare).

भाई-भाई में झगड़ा शान्त कराने के लिए टोटका

निवारण-दोनों भाईयों के पैर की मिट्टी उठाकर लाल कपड़े में बाँध दो और शनिवार को काले कुत्तों को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाओ और वह मिट्टी उन कुत्तों को सुंघाओ ऐसा 5 शनिवार करना है और फिर वह मिट्टी रोटी में लगाकर कुत्ते को खिला दो मिट्टी
थोड़ी-थोड़ी होनी चाहिए जिससे रोटी में डालने के बाद कुत्ता खा सके। ऐसा करने से भाई-भाई में प्रेम हो जायेगा।

भाई-भाई में झगड़ा हो जाये और जो भाई झगड़े को शान्ति में बदलना चाहता हो उसे ग्यारह दिन तक दो सांड को मीठा रोट गुड और रोटी और घी में बनाकर दो पिण्ड बनाकर दो सांड को अलग-अलग खिलाना चाहिए यह विधि करने से झगड़ा शान्त हो जायेगा।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *