सपने में काले सांप को पानी में तैरते हुए देखने का क्या अर्थ है?
Dreams

सपने में काले सांप को पानी में तैरते हुए देखने का क्या अर्थ है?

जब भी हो सांपों को असल जिंदगी में देखते हैं जिन्हे देखकर इंसान भयभीत तो जाता है किंतु हिंदू धर्म में सांपों को कई समय से पूजा जा रहा है आज हम सांपों से संबंधित ही एक सपने को लेकर आए हैं आज हम जानेंगे सपने में काले सांप को पानी में चढ़ते हुए देखने से क्या होता है क्या यह एक अच्छा सपना है या कोई बुरा सपना है इस प्रकार के सपने आने के बाद हमारे आने वाले जीवन में क्या-क्या घटनाएं घट सकती हैं।

पानी को हमेशा से ही हर धर्म में पवित्र माना गया है फिर चाहे रहे कुरान हो बाइबल हो या कोई हिंदू धर्म किंतु सर्प को कई जगहों पर अच्छा बताया गया है और कई जगहों पर बुरा भी बताया गया है लेकिन सपने में इन दोनों का एक साथ देखना अर्थात सांप और पानी आपके सपने में एक साथ आएं तो इसका अर्थ क्या हो सकता है चलिए जानते हैं इस सपने के पीछे का रहस्य क्या है।

सपने में काले सांप को पानी में तैरते हुए देखना।

यदि आप यह लेख पढ़ रहे है तो जरूर आपने सपने में पानी में काले सांप को तैरते हुए अवश्य देखा होगा तो आपको बता दें इस प्रकार के सपने मानव जीवन के लिए शुभ साबित होते हैं किंतु यह आपके जीवन में मेहनत को भी दर्शाते हैं अर्थात स्वच्छ जीवन में किसी काले साए का रहना यदि आप भी कोई कार्य करते हैं तो आपको जल्द से जल्द के परिणाम नहीं दिखेंगे किंतु जीत हमेशा आपकी होगी ऐसे स्वप्न वह मनुष्य देखता है जो निरंतर सफलता के बारे में सोचता रहता है और अंत में हार कर ले काम में लग जाता है तो दोस्तों यदि आप भी इस प्रकार के सपने देख रहे हैं तो समझ ले परिश्रम का वक्त आ गया है और आप जीतेंगे अवश्य किंतु आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

Related.

One Reply to सपने में काले सांप को पानी में तैरते हुए देखने का क्या अर्थ है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *