चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों आरती/भजन लिरिक्स हिंदी में।
Blog

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों आरती/भजन लिरिक्स हिंदी में।

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों आरती लिरिक्स हिंदी में। Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Mein aarti/Bhajan Lyrics in Hindi.

जब भी कोई भक्त भगवान शिव के धाम जाता है तो वह भगवान का स्मरण करते हुए उनका नाम लेता है और उनकी जय-जयकार करता है लेकिन यदि आप भगवान शिव शंकर के बारे में स्मरण करते हुए जाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों की आरती लिरिक्स हिंदी में लेकर आए हैं।

जिनको पढ़कर आप भी भगवान की भक्ति में खो सकते हैं और उनका गुणगान कर सकते हैं यह आरती गाने के बाद आप भगवान शंकर के अत्यधिक करीब पहुंच सकते हैं और उन्हें महसूस कर सकते हैं इसलिए इसका जाप अवश्य करें और अधिक से अधिक भक्तों को भी अपने साथ जोड़े। जय शिव शंकर!

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों आरती/भजन लिरिक्स।

हर हर हर महादेव की जय हो
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
शिव जी के चरणों में सर को झुकाए
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं
(चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों)

(हर हर महादेव की जय हो
हर हर महादेव की जय हो
हर हर महादेव की जय हो
हर हर महादेव की जय हो)

ये संसार है झूठी माया का बंधन
शिवालय में मारग है मुक्ति का भक्तों
(ॐ नमः शिवाय नमो)
महादेव का नाम लेने से हर दिन
मिलेगा हमें दान शक्ति का भक्तों
मिट्टी में मिट्टी की काया मिलेगी
मिट्टी में मिट्टी की काया मिलेगी
चलो आत्मा को तो कुंदन बनाएं
(चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों)

कहीं भी नहीं अंत उस की दया का
करें वंदना उस दयालु पिता की
(ॐ नमः शिवाय नमो)
हमें भी मिले छावं उसकी कृपा की
हमें भी मिले भीख उसकी दया की
लगाकर समाधि करें शिव का सुमिरन
लगाकर समाधि करें शिव का सुमिरन
यूँ सोये हुए भाग्य अपने जगाएं
(चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों)

करें सब का कल्याण, कल्याणकारी
भरे सबके भण्डार त्रिनेत्र धारी
(ॐ नमः शिवाय नमो)
कोई उसको जग में कमी ना रहेगी
बनेगा जो तनमन से शिव का पुजारी
करें नाम लेकर सफल अपना जीवन
करें नाम लेकर सफल अपना जीवन
ये अनमोल जीवन यूँही ना गवाए

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
शिव जी के चरणों में सर को झुकाए
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं
(चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों)

(हर हर हर महादेव की जय हो
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो
हर हर हर महादेव की जय हो)

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *