What is the sign of the death of the lizard under the feet? - पैरो के नीचे छिपकली का मरना कैसा संकेत है (Piaro ke neeche chipkali ka marna kaisa hota hai)
Blog

पैरो के नीचे छिपकली का मरना कैसा संकेत है।

What is the sign of the death of the lizard under the feet? – पैरो के नीचे छिपकली का मरना कैसा संकेत है (Piaro ke neeche chipkali ka marna kaisa hota hai)

यदि आपके पैर के नीचे छिपकली जाती है। तो आपको पहले बता दे, इसके दो प्रकार होते है। यदि कोई छिपकली अचानक आपके पैर के नीचे आ जाए और आपके पैर रखने से उसकी मौत हो जाए तो यह ज्यादा अशुभ नहीं होता है। किंतु यदि आप जान पूछ कर किसी निर्दोष छिपकली पर पैर रखकर उसको मरते है। तो यह एक अशुभ संकेत है।

अचानक पैरो के नीचे छिपकली का मरना

तो बात करते है। यदि छिपकली आपके पैर के नीचे अचानक आकर मार जाती है। तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत होता है। यह ईश्वर द्वारा आपको उसे आजाद कराने का मौका मिला है। क्योंकि छिपकली छुप कर रहने वाला जीव है, जो या दीवार पर चिपक कर रहता है। और साथ ही बहुत चौकना भी होता है। किंतु यह स्वयं आपके पैर के नीचे आ गया है।

पैरो के नीचे छिपकली का मरना
पैरो के नीचे छिपकली का मरना

जिसके कारण वह मर गया हो, तो यह एक शुभ संकेत है। कि आने वाले जीवन में आपको बहुत से शुभ समाचार सुनने को मिल सके है। वह कुछ भी हो सकता है। हो सकता है आपको कोई नया काम मिल जाए या कोई बच्चा आपके जीवन में आ जाए इत्यादि।

किंतु पैर के नीचे आई उस छिपकली को आपको किसी मिट्टी के नीचे दफनाना जरूरी है। यह आपके लिए और अभी अच्छा वक्त लेकर आएगा।

जानबूझ कर छिपकली को पैर रखकर मरना।

यदि आप किसी छिपकली को जानबूझ कर मारते है। तो आपको बता दे, ऐसा करने से आपके जीवन में अशुभ चीजे होने लगेंगी। आपका कोई काम नही बनेगा, आपको हर काम में हानि वा हार का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा ऐसा कोई काम न करे जिससे किसी निर्दोष के प्राण जाए।

जीवन सभी को प्यारा है, और आप यदि किसी भी जीव जंतु का जीवन लेंगे। तो आपको अलग अलग तरह की मुसीबत मिल सकती है। तो यदि आपने किसी छिपकली के प्राण ले लिए है।

तो उसे सबसे पहले मिट्टी में दफना दे, उसके बाद रोज एक माह तक शिव जी आराधना करे, इससे आपके जीवन में आने वाले मुसीबत तल जाएगी।

Related.

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *