घर की छिपकली क्या जहरीली होती है?
Blog

घर की छिपकली क्या जहरीली होती है?

घर की छिपकली क्या जहरीली होती है? – ghar ki chhipakali kya jeherili hoti hai? – Is a house lizard poisonous?

छिपकली के बारे में हम सभी अच्छे से जानते हैं यह वह जीव है जो हमारे घर में दीवार पर चिपक कर इधर-उधर घूमा करते हैं लेकिन सोचने वाली बात यह है क्या यह जीव जहरीले होते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी देंगे।

घर की छिपकली क्या जहरीली होती है?

सबसे पहले आपको बता दें छिपकली की बहुत सी प्रजातियां होती हैं और कुछ छिपकिलिया जहरीली भी होती हैं लेकिन घर में पाई जाने वाली छिपकिली जहरीली नहीं होती हैं सबसे पहले आपको बता दो एक घर में पाई जाने वाली छिपकली किसी पर भी जल्दी हमला नहीं करती है।

वह खुद इंसानों से बहुत डरती हैं और इसलिए यदि आप उनके करीब जाएंगे तो वह आपसे दूर जाएंगी लेकिन यदि किसी कारणवश वह आप पर हमला करती हैं तो इससे आप को डरने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह छिपकली जहरीली नहीं होती है।

किंतु इनके काटने से आपको हल्का सा दर्द होगा और उनके कुछ बैक्टीरिया आपकी बॉडी में भी आ सकते हैं जिसके कारण आपकी मृत्यु नहीं होगी लेकिन आप को दस्त या हल्का बुखार आने की समस्या हो सकती है इसलिए बेहतर होगा छिपकलियों से दूर ही रहे हैं।

लेकिन यह आपके प्राण नहीं लेगी और हां दोस्तों कभी-कभी इनके काटने से आपकी स्क्रीन पर नीला दाग भी पड़ सकता है लेकिन घर की छिपकली से आप को डरने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *