गुरू जम्भेश्वर भगवान की आरती भजन लिरिक्स हिंदी में।
Blog

गुरू जम्भेश्वर भगवान की आरती भजन लिरिक्स हिंदी में।

गुरू जम्भेश्वर भगवान की आरती भजन लिरिक्स हिंदी में। – Guru Jambheshwar Bhagwan ki aarti bhajan lyrics Hindi me, Guru Jambheshwar aarti lyrics in Hindi.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है सभी हम आपको गुरु जंभेश्वर बाबा की आरती के लिरिक्स बताएंगे उसी पहले आपको बता दे जम्भेश्वर बाबा बिश्नोई पंथ के संस्थापक है जिन्होंने बताया ईश्वर एक दिव्य और अद्भुत शक्ति है।

जिन्हे हम इंसानों को हमेशा पूजना चाहिए। और इन्होंने साथ ही हमे सिखाया की जानवरों, इंसानों और प्रकृति की हम इज्जत करनी चाहिए क्योंकि इन्ही की वजह से हमारा अस्तित्व है।

जम्भेश्वर बाबा ने बहुत सी ऐसी बातें बताई है जिनको अपना कर आप एक शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकते है।

गुरू जम्भेश्वर भगवान की आरती भजन लिरिक्स।

गुरू जम्भेश्वर की आरती गाऊ,
हाथ जोङकर शीश निवाऊ ।

पींपासर मे जनम लिया था,
समराथल पर दरश दिया था,
अद्भुत लीला थारी, बली बली जाऊ ।

पींपासर नगरी मे आणद छायो,
नंद जी को लाल, लोहट घर आयो,
थारा युग-युग दरशण पाऊ ।

सब सखियां मिल मंगल गावे,
ऐसो अवसर फेर ना आवे,
थारा ज्योति मे दरशण पांऊ ।

सदानन्द थारी आरती उतारे,
विष्णु नाम का मंन्त्र उचारे,
थाने सुबह ओर शाम मनाऊ ।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *