पिता का पत्र पुत्र के नाम कैसे लिखे? - How to write father's letter to son?
Blog

पिता का पत्र पुत्र के नाम कैसे लिखे?

पिता का पत्र पुत्र के नाम कैसे लिखे? – How to write father’s letter to son?

पिता का पत्र पुत्र के नाम।

V/102,प्रतापनगर,शिमला।
दिनांक 3 मार्च, 20.
प्रिय पुत्र हिमांक,
सदा सुखी रहो!
हम यहाँ पर सकुशल है और परम पिता परमात्मा से तुम्हारी कुशलता चाहते हैं। तुम्हारी माता जी का पत्र आया था तुम होस्टल के मनोरंजन-कक्ष में अधिक समय बिताते हो। तुमने छः महीने से पुस्तकालय का मुँह नहीं देखा। वहाँ से अच्छी-सी पुस्तक लेकर पढ़ने का तो प्रश्न ही पैदा नहीं होता या तो तुम पुस्तकालय अध्यक्ष अपने मामा जी से शर्माते हो या टेलीविजन के रंगीन कार्यक्रमों में खो जाते हो।
बेटा! अभिषेक, याद रखो, पुस्तक प्रकाश है, ज्ञान का सागर है। पुस्तक पढ़कर विद्या प्राप्त करना, विद्यार्थी का प्रथम कर्तव्य है। आशा है तुम मेरा मतलब समझ गए होगे। तुम्हारी माताजी तुम्हें बहुत-बहुत प्यार कहती हैं।
तुम्हारा शुभचिंतक पिता
धर्मवीर

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *