प्यार भरे पति पत्नी के कोट्स और लाइन हिंदी में। – Pyaar bhare pati patni ke quotes aur lines Hindi mein, – Husband Wife Quotes in Hindi.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का जैसा कि हम सभी जानते हैं पति पत्नी का रिश्ता एक बहुत ही पवित्र रिश्ता होता है इस रिश्ते में लड़ाई झगड़े प्यार मोहब्बत हंसी ठिठोली यह सब होता है इसीलिए आज हम पति-पत्नी के कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप भी अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे क्योंकि यह सभी लाइने पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत करती हैं इसीलिए यदि आप भी अपने पति या पत्नी को अपना सच्चा प्यार दिखाना चाहते हैं तो इन कोट्स को एक बार अवश्य पढ़ें।
आज हम पढ़ेंगे पति पत्नी की कोट्स, प्यार भरी लाइन पति पत्नी पर, Husband wife Quotes, Pati patni ke quotes Hindi mein, Quotes for Husband and wife in Hindi, Pyaar bhari lines Husband aur wife ke liye.
पति पत्नी के कोट्स
पति-पत्नी ने गर अपने रिश्ते को नहीं सींचा,
तो घर बन जाएगा बिना फूलों का बगीचा।
जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया जाए,
तो इसे किस्मत कहते है
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो,
तो इसे मोहब्बत कहते है।
लड़ते-झगड़ते, नाराज होते कट जाते हैं उनके रास्ते,
जो मियां-बीवी एक-दूसरे की गलती माफ कर दें हंसते-हंसते।
कुछ दौलत पर नाज़ करते है,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते है,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते है।
पति के लिए जो छोड़ देती है दुनिया अपनी,
लोग उसे कहते हैं पत्नी।
जिंदगी मैं दो चीज खास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता और
प्यार हर किसी से नहीं होता।
बीवी के त्याग को कभी न करें नजरअंदाज,
इसी से होता है प्यारे रिश्ते का आगाज।
लिखू तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूँ तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहु तो मोहब्बत तुम हो।
पति-पत्नी का रिश्ता होता है इतना गहरा,
जैसै कोई उड़ता परिंदा फक्र से बोले,
ये सारा आसमां है मेरा।
आज नहीं तो कल जरूर पता चलेगी उसकी अहमियत,
जिसने पति के लिए छोड़ दी अपने मां-बाप की मिल्कियत।
Husband Wife Quotes in Hindi.
तड़प कर देख किसी मोहब्बत में,
तब पता चले इंतज़ार क्या होता है,
यूही बिना तड़पे मिल जाये कोई,
कैसे पता चले प्यार क्या होता है।
पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने,
मांग लेनी चाहिए माफी, गर भूल हो जाए अनजाने।
लम्बी सुहानी शाम हो ना हो,
कल जैसी बात हो ना हो,
आपसे प्यार हमे हमेशा रहेगा,
चाहे उम्र भर मुलाकात हो ना हो।
जो रिश्ते में नहीं लाते कोई मलाल,
ऐसे पति-पत्नी ही लिख जाते हैं मिसाल।
सच्चा प्यार वो नहीं है जो फ्री टाइम में याद करे,
बल्कि वो है जो बिजी टाइम में भी आपके लिए वक़्त निकाले।
पति-पत्नी के प्यार को मुश्किल है बयां करना,
ये उतना ही पाक है जैसे मस्जिद में नमाज अता करना।
प्यार भरी लाइन पति पत्नी पर
पत्नी के लिए पति को बनना चाहिए ऐसी हस्ती,
जैसे बरसते पानी में भी न डूबे कोई कागज की कश्ती।
कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते है की तेरे बिना रह नहीं पाते।
कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है कि,
तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता।
पति-पत्नी की खुशहाल जिंदगी में आने लगे मुश्किलों की आहट,
तब गलती भूल एक-दूसरे को देना राहत।
हम लड़ते बहुत हैं पर प्यार भी बहुत करते हैं,
हमारे गुस्से से नाराज मत हो जाना,
क्यों की हम गुस्सा ऊपर से प्यार दिल से करते हैं।
बीवी के घर के कामों में हाथ बंटाना,
ये गुलामी नहीं, है रिश्ते को खुशहाल बनाना।
Quotes Lines for Husband and wife.
काश मेरी याद मे तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहाँ मैं तुम्हारे बारे में सोचूँ
और वहाँ तुम समझ जाओ।
जो शादी में सात जन्मों तक साथ रहने का देते हैं वचन,
ऐसे पति-पत्नी की जिंदगी में नहीं आती कोई अड़चन।
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।
पति-पत्नी अगर गलतियों को कर दें विदा,
वही आगे कहलाएंगे राम और सीता।
रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नही,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,
दिल मे नही।
विश्वास की नींव पर टिका होता है पति-पत्नी का रिश्ता,
दरार आ जाए तो गिर जाएगी ये दीवार आहिस्ता-आहिस्ता।
Pyaar bhari lines Husband aur wife par
सच्चे प्यार की यही पहचान है,
लड़ते हैं, झगड़ते हैं
फिर भी
एक-दुसरे के बिना रह नहीं पाते।
नई बहू बनकर आए तो लगती है एक पहेली,
रिश्ता सुलझ जाए, तो पति की बनती है सबसे अच्छी सहेली।
कौन कहता है,
कि प्यार बर्बाद करता है,
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये,
तो यह संसार याद करता है।
हर पति-पत्नी की होती है यही कहानी,
तू देता है सुकून और तुझमें है मस्ती रूहानी।
लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,
मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल लगता है।
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नही जाता।
दो पहियों के बिना नहीं चल सकती है गाड़ी,
परिवार में भी जरूरी है, पति रूपी कुर्ता और पत्नी रूपी साड़ी।
Related.
- दर्द भरे 2 लाइन स्टेटस हिंदी में – Dard Bhare 2 line status in Hindi.
- जलने वालों के लिए स्टेटस एटीट्यूड – Jalne Walo ke liye attitude status.
Doodhwali Hunter Web Series (2023) Cast, Story, Release Date, and more.
Manglik PrimePlay Web Series (2023).
Bharti Jha Web series list.
Bade Acche Lagte Hai WOW Web Series (2023).
Top 10 BJP Scam List – An Analysis of Alleged Corruption Cases.
Top 35 romantic words for your wife.
Top 40 short heart-touching love quotes for wife.
Top 40 short deep love quotes for Wife.