Kids Hindi Riddles with Answer for Class 1, 2, 3, 4, and 5 in Hindi.
Blog

Kids Hindi Riddles with Answers for Class 1, 2, 3, 4, and 5 in Hindi.

आज हम पढ़ेंगे Kids Riddles in Hindi, Hindi Riddles for school kids, kids Hindi Riddles with Answers for Class 1,2, 3, 4, and 5 in Hindi, Bachcho ki paheliyan Hindi mein, Funny Riddles in Hindi for kids.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज हम छोटे बच्चों के लिए कुछ ऐसी मजेदार हिंदी पहेलियाँ लाए हैं जिन को पढ़कर आप भी अत्यधिक खुश हो जाएंगे आज हम Kids Hindi Riddles with Answers for Class 1, 2, 3, 4, and 5 के लिए लेकर आए हैं जो कि बच्चों के दिमाग का विकास करने के लिए बहुत ही अच्छी चीज है यदि आप भी इन पहेलियों को अपने बच्चों से पूछेंगे तो उनका दिमाग भी अवश्य विकसित होगा और वह भी आगे चलकर अत्यधिक बुद्धिमान बन पाएंगे इसलिए बच्चों की इन पहेलियों को अवश्य पढ़ें और अपने स्कूल या आस पड़ोस के सभी बच्चों से इन जरूर पूछें।

Kids Hindi Riddles with Answers for Class 1

पहेली:- वह कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती जाती है उतनी ही कम होती जाती है?

उत्तर:- उम्र


पहेली:- मेरे पास गला है पर सिर नहीं है, मेरी बाजू है पर हाथ नहीं है, बताइए मैं कौन हूं?

उत्तर:- कमीज


पहेली:- वह कौन है जिसे लोग बिना मांगे ही खाना खिलाते हैं?

उत्तर:- कचरे का डिब्बा


पहेली:- यह कौन सी जगह है जहां हम बहुत लोगों को जाने के लिए कहते हैं मगर वहां कोई नहीं जाता और जब कोई हमें वहां जाने के लिए कहता है तो हमें बहुत गुस्सा आता है?

उत्तर:- भाड़ में


पहेली:- ऐसा कौन सा वार है जो साथ वालों में से भी ज्यादा जरूरी होता है?

उत्तर:- परिवार


पहेली:- कौन सा कोर्ट है जिसे हम पहन नहीं सकते?

उत्तर:- पठानकोट


पहेली:- वो क्या है जो दिखाई नहीं देता मगर सबसे काला होता है?

उत्तर:- कलंक


पहेली:- आदमी के शरीर की ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जगह बदलते ही उसका नाम भी बदल जाता है?

उत्तर:- शरीर के बाल


Hindi Riddles with Answers for Class 2

पहेली:- वह क्या है जो ना चाहते हुए भी कभी ना कभी मिल ही जाता है?

उत्तर:- धोखा


पहेली:- मैं छोटा भी हो सकता हूं और बहुत बड़ा भी, मुझे खरीदने वाला खुद के लिए नहीं खरीदता, लेकिन खरीदने से पहले 2 बार जरूर सोचता है बताइए मैं कौन? हूं?

उत्तर:- गिफ्ट


पहेली:- ऐसा कौन सा शब्द है जो ना ‘v’ से शुरू होता है नहीं ‘w’ से फिर भी हम उस शब्द का उच्चारण ‘व’ से करते हैं?

उत्तर:- वन (one)


पहेली:- अगर आप मुंबई से दिल्ली जा रहे हो तो बताइए रास्ते में आपको कितने मोड़ मिलेंगे?

उत्तर:- सिर्फ दो मोड लेफ्ट एंड राइट


पहेली:- ऐसी कौन सी चीज है जो आपकी जितनी ज्यादा सेवा करती है उतनी ही ज्यादा घटती जाती है?

उत्तर:- साबुन


पहेली:- वह कौन सी पूजा है जिसे करने से हमारा पेट भर जाता है?

उत्तर:- पेट पूजा


Kids Riddles with Answers for Class 3

पहेली:- पुरुष स्त्री का क्या है?

उत्तर:- विलोम शब्द


पहेली:- वह क्या है जो अब्बा कहने से मिलते हैं पर दादा कहने से नहीं मिलते?

उत्तर:- हॉठ


पहेली:- वह कौन सी नदी है जो काले बन में रहती है और लाल पानी पीती है?

उत्तर:- जु


पहेली:- पति अपनी पत्नी की रोज लेते हैं? बताओ क्या?

उत्तर:- सलाह


पहेली:- ऐसी कौन सी चीज है जो छांव में तो सूख जाती है मगर कड़ी धूप में कभी नहीं सूखती?

उत्तर:- पसीना


Kids Hindi Riddles for Class 4

पहेली:- ऐसी कौन सी पांच चीजें हैं जो हमें पूरी जिंदगी में सिर्फ एक बार ही मिलती है?

उत्तर:- माता-पिता, बचपन, जवानी, बुढापा


पहेली:- वह कौन सी ट्यूब है जिसमें दुनिया की हर चीज भरी हुई है?

उत्तर:- यूट्यूब


पहेली:- वो क्या है जो YEAR में एक बार WEEK में दो बार पर MONTH में एक भी बार नहीं आता?

उत्तर:- Letter E


पहेली:- वह कौन है जो बादल में, बरसात में है, पर गंगा जमुना सरस्वती में नहीं है?

उत्तर:- बॉबी देओल, (बादल फिल्म) (बरसात) लेकिन गंगा जमुना सरस्वती में नहीं है|


पहेली:- भारत में सबसे ज्यादा किस व्यक्ति की फोटो सकती है?

उत्तर:- गांधीजी की (नोटों पर)


Kids Riddles with Answers for Class 5 in Hindi

पहेली:- वह कौन सी चीज है जिसे बनाने में सालों साल लग जाता है मगर तोड़ने में एक पल भी नहीं लगता?

उत्तर:- भरोसा


पहेली:- ऐसी कौन सी चीज है जिसे लोग खाते भी है और पीते भी है?

उत्तर:- तंबाकू


पहेली:- काला घोड़ा सफेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की बारी, पहचान कौन?

उत्तर:- तवा और रोटी


पहेली:- रात को जो मुझे काम दिया जाता है उसे मैं सुबह उठकर रोज करता हूं लेकिन फिर भी लोग मुझ पर गुस्सा करते हैं? बताइए मैं कौन हूं?

उत्तर:- अलार्म


पहेली:- ऐसी कौन सी चीज है जो कार के साथ ही आती है और कार के साथ ही जाती है उससे कार को कोई फायदा नहीं होता मगर फिर भी कार उसके बिना नहीं चल सकती?

उत्तर:- कार की आवाज

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *