कृष्ण भगवान के दर्द भरी शायरी हिंदी में।
Blog

कृष्ण भगवान के दर्द भरी शायरी हिंदी में।

आज हम आपके लिए कृष्ण भगवान के दर्द भरी शायरी हिंदी में। – Krishna Bhagwan ki Dard Bhari shayari In Hindi.

कृष्ण भगवान के बारे में पूरे संसार को पता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं किसी कृष्ण भगवान ने अपने जीवन में बहुत से दर्द सहे हैं आज हम कृष्ण भगवान की दर्द भरी शायरी लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप भी उनके जीवन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान पाएंगे यह सभी शायरी राधा और कृष्ण के प्रेम को दर्शाती है राधा कृष्ण ने अपने पूरे जीवन में बहुत ही ज्यादा दुख दर्द देखे हैं तो चलिए जानते हैं।

कृष्ण भगवान के दर्द भरी शायरी।

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए..!!


प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, |
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं..!!


यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।


कहीं कोई कहे छोड़ो, ना सताओ मोरे कान्हा,
मन ही मन प्रीत करे, सब तुझसे सुन कान्हा..!!


कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी,
जब – जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी !!


जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं..!!

Krishna Bhagwan ki Dard Bhari shayari

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी

जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी..


“अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना..”


“दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा..”


“कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ
राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में..”


“कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं
खुद को जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं..”


“पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था..”

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *