कुष्मांडा माता की आरती लिरिक्स हिंदी में। – Kushmanda mata ki aarti lyrics Hindi me, Kushmanda mata aarti lyrics in Hindi.
कुष्मांडा माता दुर्गा का ही चौथा रूप है इसीलिए यह आदिशक्ति भी मानी जाती हैं नवरात्र के चौथे दिन में उनकी पूजा की जाती है और यदि आप भी कुष्मांडा माता की पूजा करना चाहते हैं तो आज हम उस कुष्मांडा माता की आरती की लिरिक्स हिंदी में लेकर आए हैं।
मान्यताओं के अनुसार माता कुष्मांडा सूर्यलोक में रहती है और यह अष्टभुजा वाली माता है अर्थात इनकी आठ भुजाएं होती हैं इनकी सवारी बाघ है ।
यदि आप माता कुष्मांडा की पूजा करते हैं तो आपकी आयु यश बल और स्वास्थ्य बेहतर होते हैं क्योंकि यह देवी आपके जीवन में अच्छे बदलाव लाती है इसीलिए हमें भी माता कुष्मांडा की पूजा अर्चना अवश्य करनी चाहिए।
कुष्मांडा माता की आरती लिरिक्स।
माँ आरती तेरी गाते ,
मैया आरती तेरी गाते ।
कुष्मांडा महामाया ,
हम तुमको ध्याते ।।
माँ आरती तेरी गाते ।।
हे जगदम्बे दयामयी ,
आदि स्वरूपा माँ ।
देव ऋषि मुनि ज्ञानी,
गुण तेरे गाते ।।
माँ आरती तेरी गाते ।।
कर ब्रहानन्द की रचना ,
कुष्मांडा कहलायी ।
वेद पुराण भवानी,
सब यही बतलाते ।।
माँ आरती तेरी गाते ।।
सूर्य लोक निवाशिनी ,
तुमको कोठी प्रणाम ।
सम्मुख तेरे पाप और ,
दोष ना टिक पाते ।।
माँ आरती तेरी गाते ।।
अष्ट भुजे महाशक्ति ,
सिंह वाहिनी है तू ।
भाव सिंधु से तारते ,
दर्शन जो पाते ।।
माँ आरती तेरी गाते ।।
अष्ट सिद्दियों नो निधियो ,
हाथ तेरे माता ।
पा जाते है सहज ही ,
जो तुमको ध्याते ।।
माँ आरती तेरी गाते ।।
सस्त्र विधि से विधिवत ,
जो पूजन करते ।
आदि शक्ति जगजननी ,
तेरी दया पाते ।।
माँ आरती तेरी गाते ।।
नवदुर्गो में मैया ,
चौथा स्थान तेरा ।
चौथे नवरात्रे को ,
भक्त तुझे ध्याते ।।
माँ आरती तेरी गाते ।।
श्री दुर्गा चालीसा लिरिक्स
आधी व्याधि सब हरके ,
सुख समृद्धि दो ।
हे जगदम्बे भवानी ,
इतनी दया चाहते ।।
माँ आरती तेरी गाते ।।
कुष्मांडा जी की आरती ,
जो कोई गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी ,
मनवांछित फल पावे ।।
माँ आरती तेरी गाते ।।
माँ आरती तेरी गाते ,
मैया आरती तेरी गाते ।
कुष्मांडा महामाया ,
हम तुमको ध्याते ।।
Related.
- भगत के वश में है भगवान भजन आरती लिरिक्स हिंदी में।
- परशुराम जी की आरती लिरिक्स हिंदी में।
- सरस्वती मां की आरती लिरिक्स हिंदी में।
- गोवर्धन जी की आरती लिरिक्स हिंदी में।
Doodhwali Hunter Web Series (2023) Cast, Story, Release Date, and more.
Bharti Jha Web series list.
Manglik PrimePlay Web Series (2023).
Aakhri Iccha PrimePlay Web Series (2023).
ब्रह्म मुहूर्त में मंत्र जाप की विशेषता क्या है?
ब्रह्म मुहूर्त क्या है – What is Brahma Muhurta?
जीवन पर दो लाइन शायरी हिंदी में।
प्यार में दुआ मांगने पर शायरी हिंदी में।