लड़कियों की मजेदार शायरियां हिंदी में। – Ladkiyo ki majedar shayariyan Hindi mein – Funny shayari for girls in hindi.
जब कोई लड़का किसी लड़की से प्यार करता है तो वह उन लड़कियों को खुश करने के लिए तरह तरह की चीजे किया करते है आज हम उन्हीं लडको के लिए लड़कियों की कुछ मजेदार शायरियां लेकर आए है इन्हे पढ़ने के बाद आप अपनी हसीं को रोक नहीं पाएंगे यह हमारा दावा है इसलिए इन्हे पढ़े और मित्रो को भी अवश्य भेजें।
लड़कियों की मजेदार शायरियां।
जिस हॉस्पिटल के हम डॉक्टर हैं,
हमारी पत्नी वहा की नर्स हैं
क्या अजीब ज़ुल्म सहना पड़ता हैं
अपनी ही बीवी को सिस्टर कहना पड़ता हें
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो।
खयाल को आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है,
तेरे बिन कोई कमी नहीं है ऐ दोस्त,
बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है।
तेरे लिए कुछ भी कर सकता हूँ,
लेकिन अभी मुझे कुछ काम है.
तेरे लिए सागर में डूब सकता हूँ,
तेरे इश्क का बुखार है मुझको,
और हर चीज खाने की मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने सिर्फ,
तेरे चमन की मौसमी बताई है।
जुल्फों में फूलों को सजा के आयी
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है
हमने कहा शायद आज नहा के आयी
लेकिन अभी मुझे ज़ुकाम है।
तारीफ के काबिल हम कहाँ
चर्चा तो आपकी चलती है
सब कुछ तो है आपके पास
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है
Funny shayari for girls in hindi
सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये
ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये
लड़कियों से प्यार न करना
क्योंकि दिखती हैं हीर की तरह
लगती हैं खीर की तरह
दिल में चुभती हैं तीर की तरह
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह
कोई आँखों से बात कर लेता है;
कोई आँखों में बात कर लेता है;
बडा मुश्किल होता हैं जवाब देना यारों;
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है।
मैंने चाहा तुझे अबला समझ कर;
मैंने चाहा तुझे अबला समझ कर;
तेरे बाप ने पीट दिया मुझे तबला समझ कर।
मेरी सांसो में जो समाया बहुत लगता है
वही शख्स मुझे पराया भी बहुत लगता है
उनसे मिलने की तमन्ना तो बहुत है
मगर आने जाने में किराया भी बहुत लगता है
आज तुम पे आंसुओं की बरसात होगी;
फिर वही कड़कती रात होगी;
SMS ना करके तूने दिल दुखाया है मेरा;
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी!
Related.
- 10 प्यार की मजेदार शायरी हिंदी में।
- प्यार में झूठे वादे पर शायरियां हिंदी में।
- प्यार भरी पति पत्नी की शायरी और लाइंस हिंदी में।
Doodhwali Hunter Web Series (2023) Cast, Story, Release Date, and more.
Bharti Jha Web series list.
Manglik PrimePlay Web Series (2023).
Aakhri Iccha PrimePlay Web Series (2023).
ब्रह्म मुहूर्त में मंत्र जाप की विशेषता क्या है?
ब्रह्म मुहूर्त क्या है – What is Brahma Muhurta?
जीवन पर दो लाइन शायरी हिंदी में।
प्यार में दुआ मांगने पर शायरी हिंदी में।