बुआ को उनके जन्मदिवस पर बधाई-पत्र कैसे लिखे?
Blog

बुआ को उनके जन्मदिवस पर बधाई-पत्र कैसे लिखे?

बुआ को उनके जन्मदिवस पर बधाई-पत्र कैसे लिखे? – How to write a congratulatory letter to aunt on her birthday?

बुआ को उनके जन्मदिवस पर बधाई-पत्र


ई-28, शास्त्रीनगर,
गाजियाबाद
दिनांक
माननीय बुआ जी,
सादर नमस्ते!
आशा है आप सकुशल अपना जन्मदिवस मना रही होंगी। चारू बहन और यश भैया केक और बढ़िया दावत का आनंद ले रहे होंगे। कल से मेरी वार्षिक परीक्षाएँ शुरू हैं इसलिए आ नहीं सकती। एक बार मन में आया और पापा जी से कहा भी। किंतु उन्होंने अनुमति नहीं दी कि मैं पढ़ाई पर अपना ध्यान केंन्द्रित करूँ। नाराज मत होना। मम्मी, पापा, भैया और मेरी ओर से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
फूफा जी, भैया और बहिन जी से भी नमस्ते कहना।
आपकी प्रिय भतीजी
चारू वर्मा

Related.

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *