
अपने बड़े भाई साहब को अपनी परीक्षा के समाप्त होने पर उनके पास पहुँचने की सूचना देते हुए पत्र, letter to his elder brother informing him to reach him at the end of his examination
बड़े भाई साहब को अपनी परीक्षा के समाप्त होने पर सूचना पत्र
पूज्य भाई साहब,
सादर प्रणाम!
26 मार्च को मेरी सातवीं की परीक्षा का अंतिम प्रश्न-पत्र है। मेरे सभी प्रश्न-पत्र ठीक हो गए हैं। पिछले तीन महीनों से परीक्षा की तैयारी करते-करते मेरे तन-मन दोनों थक गए हैं। दोनों को तरोताजा करने की जरूरत है। मैंने प्रधानाचार्य जी से बाहर जाने के लिए कहा तो उन्होंने आपके पास चले जाने की सलाह दी। उनकी सलाह मुझे बहुत पसंद आई। इन दिनों आपके यहाँ मौसम भी बहुत अच्छा होगा। पर्वतों की खुली हवाओं में साँस लेकर सचमुच में शीघ्र तरोताजा हो जाऊँगा। मैं 27-3-20… को सुबह यहाँ से चल कर संध्या होने से पूर्व ही आपके यहाँ पहुँच जाऊँगा।
माताजी पिताजी की ओर से आपको तथा भाभी जी को आशीर्वाद तथा मेरी ओर से आपको तथा भाभी जी को
नमस्कार।
आपका प्रिय अनुज