मजेदार हंसाने वाली बच्चों की पहेलियां हिंदी में। – Majedar Hasane wali baccho ki paheliyan Hindi mein – Funny Riddles for Kids in Hindi.
यदि आप भी ऐसी पहेली ढूंढ रहे है जो आपको हंसने पर मजबूर करा दे तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी पहेलियां लेकर आए है जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे यह बच्चों की बुद्धि बढ़ाने का विकास करने में अवश्य काम आएंगी इसलिए इनको एक बार जरूर पढ़े और अपने मित्रों को भी भेजे और उनसे इसके उत्तर मांगे और उन्हे हंसने वाले जवाब देकर खुश कर दे।
हंसाने वाली बच्चों की पहेलियां हिंदी में।
पहेली 1 – लोहे को खींचू इतनी ताकत मुझमे, पर रबड़ मुझे हरा देता, गुम हुई सुई को मैं पा लेता, मेरा खेल निराला, कोई तो मेरा नाम बूझो ?
उत्तर – चुम्बक
पहेली 2 – तीन अक्षरों का मेरा नाम, आदि कटे तो चार। कैसे हो तुम मैं जानूँ , बोलो तुम सोच-विचार ?
उत्तर – अचार
पहेली 3 – जितनी ज्यादा सेवा करता, उतना घटता जाता हूँ, सभी रंग का नीला पीला, पानी के संग भाता हूँ बताओ क्या ?
उत्तर – साबुन
पहेली 4 – छोटी सी छोकरी, लालबाई है नाम, पहने है घाघरा, एक पैसा है दाम ?
उत्तर – लाल मिर्च
पहेली 5 – न कभी आता है, न कभी यह जाता है, इसके भरोसे जो रहे, हमेशा पछताता है ?
उत्तर – कल
पहेली 6 – एक पुरुष हाय सुन्दर मूरत, जो देखे वो उसी की सूरत, फ़िक्र पहेली पायी ना, बूझन लगा आयी ना ?
उत्तर – शीशा
पहेली 7 – काला मुँह लाल शरीर, कागज को वह खाता, रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता ?
उत्तर – लेटर बॉक्स
पहेली 8 – नहीं चाहिये इंजन मुझको, नहीं चाहिये खाना, मुझ पर चढ़कर आसपास का, कर लो सफर सुहाना ?
उत्तर – साईकिल
पहेली 9 – बिना तेल के जलता है, पैर बिना वो चलता है, उजियारे लो बखेर कर, अंधियारे को दूर करता है ?
उत्तर – सूरज
पहेली 10 – खुदा की खेती का देख यह हाल, ना कोई पत्ता ना कोई डाल, ना बीज डाला ना जोता हल, नहीं लगता उसमे कोई फल, पर जब काटे उसको भाई, होती पहले से दूनी सवाई ?
उत्तर – सिर के बाल
Related.
- हीरोइन की पहेलियां उत्तर सहित हिंदी में। – Heroine riddles in Hindi.
- अंधा, बहरा और लंगड़ा पहेली उत्तर सहित हिंदी में।
- 10 मजेदार बच्चों की पहेलियां हिंदी में।
Doodhwali Hunter Web Series (2023) Cast, Story, Release Date, and more.
Bharti Jha Web series list.
Manglik PrimePlay Web Series (2023).
Sapna Tiffin Center Cineprime Web Series (2023).
Online Bhabhi Primeshots Web Series (2023).
मोटिवेशन पर शायरी हिंदी में।
पिता के प्यार की शायरी हिंदी में।
गुरुवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?