मरे हुए सांप को सपने में देखने से क्या होता है? – Mare hue saanp ko sapne me dekhna kaisa hota hai? – What does it mean when you see a dead snake in your dream?
हम सभी ने अपने घर आंगन आज पड़ोस में कभी ना कभी सांप तो अवश्य देखा होगा लेकिन क्या हो यदि आपके सपने में मरे हुए सांप आपको देखे जी हां दोस्तों आज हम इसी सपने के अर्थ के बारे में आपको बताने वाले हैं और साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि ऐसे तो अपने शुभ होते हैं या अशुभ होते हैं और इनके आने के क्या कारण है तथा इनके आने के बाद जीवन में क्या घटित होता है।
मरे हुए सांप को सपने में देखना।
जैसा कि सांपो के बारे में पूरी दुनिया को अच्छे से पता है क्योंकि यह आपको हर एक देश में देखने को मिल जाएंगे लेकिन यह बात तो ही जागृत जीवन की किंतु क्या हो यदि मरे हुए सांप को सपने में दिखाई दे तो सबसे पहले आपको बता दे ऐसे सपने वह व्यक्ति देखते हैं जिन्होंने हाल ही में किसी सांप को मरा हुआ देखा हो या फिर बहुत सारे सांपों को जिंदा देखा हो ऐसे लोग इस तरह के सपने देखते हैं।
अब यदि हम बात करें इस सपने के अर्थ की तो आपको बता दें ऐसे सपने शुभ सपने होते हैं जो बताते हैं कि आने वाले समय में आपके घर परिवार या आस-पड़ोस से किसी ऐसे इंसान की मृत्यु हो जाएगी जिसे आप पसंद नहीं करते हैं या फिर किसी ऐसे व्यक्ति की मृत्यु होगी जो आपको धोखा देता है।
यह सपना आपके लिए शुभ नहीं है किंतु उन लोगों के लिए शुभ है जो आप से नफरत करते हैं इसलिए ऐसे सपने आने के बाद आप को डरने की कोई भी जरूरत नहीं है।
Leave a Comment