मोटिवेशनल स्टेटस, कोट्स, भाषण और सुविचार हिंदी में।
Blog

मोटिवेशनल स्टेटस, कोट्स, भाषण और सुविचार हिंदी में।

मोटिवेशनल के स्टेटस, कोट्स, भाषण और सुविचार हिंदी में। – Motivational status, quotes, speech and thoughts in Hindi.

यदि आप जीवन से निराश हो चुके है तो जरूरी है की आप ऐसे लोगो को जाने जो कभी हार नही मानते है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मोटिवेशनल के स्टेटस, कोट्स और सुविचार हिंदी में लेकर आए है जिनको पढ़ने के बाद आप भी शायद हार मानना छोड़ दे क्योंकि जब इंसान सब कुछ हार जाता है तो उसे लगता है कि दुनिया में कुछ नही बचा इसलिए बेहतर होगा आज आप मोटिवेशनल से संबंधित यह बातें अवश्य पढ़े।

मोटिवेशनल स्टेटस, मोटिवेशनल स्टेटस, मोटिवेशनल कोट्स, मोटिवेशनल भाषण और मोटिवेशनल लाइंस हिंदी में, Motivational Status, Motivational Status, Motivational Quotes, Motivational Speech and Motivational Lines in Hindi.

मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में।

आशावादी व्यक्ति हर आपदा में एक अवसर देखता है,
निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में एक आपदा देखता है।


खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले,
खुदा भी पूछे बता बंदे तेरी रजा क्या है।


हार के डर जाने से बेहतर है,
जीत के लिए कोशिश करते हुए मर जाना।


अगर तुम दर्द सहने को तैयार हो तो,
सफल होने को भी तैयार हो जाओ


कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं..कुछ करना पड़ता है


नए दिन के साथ नही ताक़त
और नए विचार आतें है


परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।


जिंदगी बिताने के लिए फिजूल के कार्य करने जरूरी नहीं है,
यह तो बिना कुछ करे भी बीत जाएगी।


सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।


वहां तूफान भी हार जाते है,
जहां कस्तियाँ ज़िद्द पर होती है।

मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में।

एक कदम आगे बढ़ाओ तो सही,
दूसरा अपने आप चल पड़ेगा।


कसौटीयाँ आपको प्रबल बनाती है, दुर्बल नहीं।


थोड़ा डूबूंगा, थोड़ा टूटुंगा लेकिन मैं फिर लौट आऊंगा,
ए जिंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा।


बेहतर दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।


जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे,
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए..!!


हिम्मत बताई नहीं, दिखाई जाती है..!!


हमेशा डरते डरते रहने से अच्छा है
एक बार खतरे का सामना किया जाए


“जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।”


लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,
आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो।


अपने काम में इस तरह डूब जाओ कि
सफलता से कम कुछ मंजूर ना हो।

Motivational Status

आज जितना सह लोगे,
कल उतना पा भी लोगे।


जीवन में छोटे-छोटे सुधार ही
आपको तरक्की की ओर ले जाते है।


इर्ष्या करो लेकिन हराने के लिए नहीं, जीतने के लिए।


सफल इंसान वही है
जिसे टूटे को बनाना और
रूठे को मनाना आता है।


अगर आप एक आसान काम को बहुत कठिन बनाना चाहते हैं,
तो बस उसे टालते रहिये।


जो भी चीज आपको चैलेंज करती है,
वही आपको स्ट्रांग बनाती है..!!


“अगर अपनी औकात देखनी है तो अपने बाप के पैसे का इस्तेमाल करना छोड़ दो.”


ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते,
क्योकि वो दूसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है..!!


अपने जीवन में Miracle होने का इंतज़ार मत करो,
प्रयास करो और खुद एक Miracle बन जाओ ।


कामयाबी पाने के लिए नजरिया उतना ही ज़रूरी है जितनी की काबिलियत।

मोटिवेशनल भाषण हिंदी में।

मैं खुद से कभी हारा नहीं फिर दूसरों
की क्या औकात जो मुझे हरा सके


“जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते ।”


कभी हार ना मानने की आदत ही
एक दिन जितने की आदत बन जाती है


अगर मगर और काश में हूँ
मैं खुद अपनी तलाश में हूँ


अगर तुम्हे किसी चीज़ का बदला लेना है तो खुद को सफल बनाने में लग जाओ, क्यूंकि मेरी मानो इससे बड़ा बदला यहां कोई नहीं।


भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,
क्या पता भगवान ~ तम्हारे भरोसे बैठा हो !!


लड़ाई लड़ने वाला ही विजय प्राप्त करता है,
दूर से देखने वाला तो सिर्फ तालियां ही बजा सकता है।


अपनी खराब आदतों पर विजय हासिल करना,
सफलता की ओर बढ़ाया गया सबसे बड़ा कदम होता है।


सफल होने के लिए साहस और विश्वास दोनों जरूरी है लेकिन
जीवन में खुश रहने के लिए अपनों के साथ रहना भी जरूरी है।


बोलने में विश्वास मत रखो,
कुछ करके दिखाने में विश्वास रखो।

Motivational Quotes in Hindi

विश्वास तब तक ठीक है जब तक खुद पर हो,
दूसरों पर विश्वास अक्सर टूट जाता है।


बंद तकदीर के ताले वही लोग खोलते है,
जिन्होंने अपने हुनर से चाबी बनाई होती है।


ज्यादा नहीं बस इतने सफल हो जाओ,
अपने मां बाप की हर ख्वाहिश पूरी कर सको।


विस्तार की संभावना वही होती है,
जहां कुछ कर गुजरने की चाह होती है।


अगर जिंदगी में कुछ पाना है,
तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं।


सफलता नहीं मिल रही इसका मतलब ये नहीं कि लक्ष्य गलत है,
हो सकता है आपकी मेहनत ही गलत दिशा में हो।


काबिलियत इतनी बढ़ाओ की तुम्हे हराने के लिए कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े.


आदमी गलती करके जो सीखता है
वो किसी और तरह से नही सीख सकता


घड़ी सुधारने वाले मिल जातें है
लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता है


जो हमें कड़े इम्तहान लगते हैं वो अक्सर छिपे हुए आशीर्वाद होते हैं।

Motivational Speech in Hindi

मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे..!!


“खून और पसीने से लिखना पड़ता है सफलता की किताब I”


सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है एक बार और *कोशिश कर तू ज़रूर कर सकता है।


जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी..!!


इतने काबिल बन जाओ कि जो हाथ आप पर उठते थे,
वे हाथ अब आपके लिए तालियां बजाने के लिए उठे।


इसलिए न रुके कि आप थक गए है,
यह मानकर चलते रहे कि आपकी मंजिल बेहद करीब है।


जिंदगी इतनी बड़ी भी नहीं है कि ऐसे काम करने में खत्म कर दे,
जिसे आप नापसंद करते हो।


“कुछ इस कदर चलो, कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें।”


इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार गिरते हैं,
फर्क पड़ता है की आप कितनी बार गिर कर उठते हैं..!!


जिंदगी में कामयाब बनना हो तो याद रखे,
पाँव भले ही फिसल जाएँ पर जुबान को कभी फिसलने मत देना |

मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में।

मुश्किल वक्त हमारे लिये ~ आइने की तरह होता है,
जो हमारी ~ क्षमताओं का सही #आभास कराता है ।।


सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास,
ही आपकी सफलता का आधार है।


अपने लिए नहीं तो उनके लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते है।


हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय,
खुद की सफलता पर ध्यान देना चाहिए।


सृजनशील व्यक्ति कुछ कर पाने की उम्मीद से प्रेरित होता है,
दूसरों को होड़ में हराने की उम्मीद से नहीं।


सूर्य और शौर्य को दिखाने की आवश्यकता नहीं होती,
दोनों अपने आप चमक जाते है।


सफलता तब मिलेगी जब आप जो सोचते है,
जो कहते है और जो करते है उनमें सामंजस्य से हो।


असफलता के समय अगर आप धैर्य से काम लेते हो,
तो समझो आप ने सफलता का आधा रास्ता पार कर लिया है।


किसी सफल व्यक्ति तथा दूसरों के बीच में
मुख्य अंतर ताकत या ज्ञान का नहीं
बल्कि इच्छाशक्ति का होता है।


जो लोग आपकी खामोशी को नहीं समझ सकते,
वे आपके कहे शब्दों को भी नहीं समझ पाएंगे।

मोटिवेशनल लाइंस हिंदी में।

मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है… मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं


ज़िन्दगी अपने आप ही दर्द लेकर आएगी।
खुशियाँ पैदा करने की जिम्मेदारी आपकी है।


बोल कर नहीं कर के दिखाओ क्योकि
लोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें है


आज से एक साल बाद शायद तुम मनाओगे कि काश तुमने आज शुरुआत कर दी होती।


“जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।”


**केवल डरपोक और *कमजोर लोग, चीजों को *भाग्य पर छोड़ देते हैं,
जबकि निडर और *साहसी लोग, कभी भी भाग्य के सहारे नहीं रहते।


किसी के साथ रहो तो वफादार बन के रहो, धोखा देना गिरे हुए लोगों की पहचान होती है !


छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।


कामयाब लोगों और बाकियों में अंतर ताकत का नहीं,
ज्ञान का नहीं, बल्कि इच्छा की कमी का होता है।


अपने आप को बदलने की कोशिश करो, भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा ।

Motivational Lines in Hindi.

“अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे तो कोई और क्यों और करेगा I”


ख्वाहिशों से नहीं गिरते फल झोली में
कर्म की शाखा को हिलाना पड़ता है


पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे मत बनो जो दूसरों का रास्ता रोकता है।


ऐसे व्यक्ति के लिए सभी परिस्थितियां एक समान होती है,
जिसका ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य पर रहता है।


अपनी सोच को कैसे बेहतर बनाया जाए,
यह सीखने से ज्यादा बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता।


अपने आप को सफल और बेहतर इंसान बनाना चाहते हो तो,
दूसरों की खुशी से जलने की बजाएं, उनकी खुशी में खुश होना चाहिए।


कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा.


अगर खुद की औकात देखना चाहते हो,
तो अपने बाप की दौलत का इस्तेमाल करना बन्द कर दो..!!


जिनके पास ~ इरादे होतें हैं, उनके पास बहाने नहीं हुआ करते !!


बेहद कठिन है उस व्यक्ति को गिराना,
जिसने चलना ही ठोकरों से सिखा हो..!!

मोटिवेशनल एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में।

आलोचना से बचने का बस एक ही उपाय है,
कुछ मत करो, कुछ मत कहो, कुछ मत बनो।


कल से बेहतर आज करना है इस सोच को अपनालो,
फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।


अपने ऊपर विश्वास रखो जितना आप करते है,
उससे कहीं अधिक आप जानते है।


किसी और से कभी भी अधिक आशा ना रखें
नहीं तो आपको हर पल निराशा ही मिलेगी।


एक दिन में कुछ नहीं होता लेकिन लगातार प्रयासों से
किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।


जीवन में कुछ बेहतर करना चाहते हो तो
हमेशा सीखते रहो और सिखाते रहो।


धीरे-धीरे आगे बढ़ने से न डरे,
एक जगह खड़े रहने से डरे।


“जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।”


मुकाम नहीं तरीका बदल कर देखो, सफलता जरूर मिलेगी।


दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
बस एक कामयाबी ही है, जो ठोकर लगने से मिलती है..!!

Motivational Attitude Status in Hindi.

वही सबसे तेज चलता है, जो अकेला चलता है।


सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है,
असली मज़ा तो काम में होता है


इतने दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूँ |
ए ज़िंदगी देख तुझे कैसे हरा रहा हूँ मैं


ऐ फ़क़ीर क्यों देखता है हाथो की लकीर।
कर हौसले बुलंद और बदल अपनी तक़दीर।


धीरे ही सही लेकिन हमेशा चलते रहे
क्योंकि एक समय के बाद ठहरा हुआ
पानी भी सड़ने लग जाता है।


अगर आपको किसी चुनौती से डर लगे तो
एक बार उसका सामना जरूर करना चाहिए।


जिसको अपने आप पर भरोसा होता है,
उसी को सफलता प्राप्त होती है।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *