ॐ जय जगदीश जी की आरती लिरिक्स हिंदी में – Om jai Jagdish aarti lyrics in hindi.
भगवान विष्णु एक ऐसे भगवान है जो अपने भक्तो की पुकार को हमेशा सुनते है और उनको मन चाहा वरदान भी देते है। इसी लिए आप भी भगवान की आरती करना चाहते है तो ॐ जय जगदीश जी की आरती का स्मरण अवश्य करना चाहिए।
इस आरती का अर्थ होता है की हे भगवान में दुख और संकट को दूर करो और मुझे धन संपत्ति प्रदान करो क्योंकि इस दुनिया में सिर्फ तुम ही मेरे साथी हो। है भगवान आप करुणा के सागर हो इसलिए यदि मुझसे कोई गलती हो जाए तो मुझे अपना बच्चा समझ कर माफ कर देना।
ॐ जय जगदीश जी की आरती लिरिक्स
ॐ जय जगदीश हरे,
स्वामी जय जगदीश हरे ।
भक्त जनों के संकट,
दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
जो ध्यावे फल पावे,
दुःख बिनसे मन का,
स्वामी दुःख बिनसे मन का ।
सुख सम्पति घर आवे,
सुख सम्पति घर आवे,
कष्ट मिटे तन का ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
मात पिता तुम मेरे,
शरण गहूं किसकी,
स्वामी शरण गहूं मैं किसकी ।
तुम बिन और न दूजा,
तुम बिन और न दूजा,
आस करूं मैं जिसकी ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
तुम पूरण परमात्मा,
तुम अन्तर्यामी,
स्वामी तुम अन्तर्यामी ।
पारब्रह्म परमेश्वर,
पारब्रह्म परमेश्वर,
तुम सब के स्वामी ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
तुम करुणा के सागर,
तुम पालनकर्ता,
स्वामी तुम पालनकर्ता ।
मैं मूरख फलकामी,
मैं सेवक तुम स्वामी,
कृपा करो भर्ता॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
तुम हो एक अगोचर,
सबके प्राणपति,
स्वामी सबके प्राणपति ।
किस विधि मिलूं दयामय,
किस विधि मिलूं दयामय,
तुमको मैं कुमति ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
दीन-बन्धु दुःख-हर्ता,
ठाकुर तुम मेरे,
स्वामी रक्षक तुम मेरे ।
अपने हाथ उठाओ,
अपने शरण लगाओ,
द्वार पड़ा तेरे ॥
॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
विषय-विकार मिटाओ,
पाप हरो देवा,
स्वमी पाप(कष्ट) हरो देवा ।
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,
श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ,
सन्तन की सेवा ॥
ॐ जय जगदीश हरे,
स्वामी जय जगदीश हरे ।
भक्त जनों के संकट,
दास जनों के संकट,
क्षण में दूर करे ॥
Doodhwali Hunter Web Series (2023) Cast, Story, Release Date, and more.
Bharti Jha Web series list.
Manglik PrimePlay Web Series (2023).
Aakhri Iccha PrimePlay Web Series (2023).
ब्रह्म मुहूर्त में मंत्र जाप की विशेषता क्या है?
ब्रह्म मुहूर्त क्या है – What is Brahma Muhurta?
जीवन पर दो लाइन शायरी हिंदी में।
प्यार में दुआ मांगने पर शायरी हिंदी में।