प्यार भरी पति पत्नी की शायरी और लाइंस हिंदी में।
Blog

प्यार भरी पति पत्नी की शायरी और लाइंस हिंदी में।

प्यार भरी पति पत्नी की शायरी और लाइंस हिंदी में। – Pyaar bhari pati patni ki shayari aur lines Hindi mein, Husband wife shayari and lines in Hindi.

पति पत्नी का रिश्ता एक विश्वास का रिश्ता होता है और इस रिश्ते में बहुत सा प्यार होता है तो बहुत सी तकरार भी होती है आज हम पति पत्नी की शायरी और लाइंस लेकर आए हैं जिनको यदि आप अपने पार्टनर को भेजेंगे तो वह अत्यधिक खुश हो जाएंगे यह सभी शायरियां आपने आज से पहले कभी भी नहीं पढ़ी होंगी।

आज हम पढ़ेंगे पति पत्नी की शायरी ऑनलाइन, पति पत्नी की प्यारी भरी लाइंस, Pati patni ki shayari, Pyaar bhari pati patni ki lines, Husband wife romantic lines in Hindi.

पति पत्नी की शायरी

ज़िंदगी के सफ़र में मांगा था
एक ख़ूबसूरत हमसफ़र ख़ुदा से
तो तुम मेरी जिंदगी में आईं
अब कोई चाहत नहीं है ख़ुदा से


एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी


सच कहूं तो तुमने मेरी ज़िंदगी में आकर
मेरा हर लम्हा संवार दिया है
पाकर तुम्हें लगता है
ख़ुदा ने मुझे सबसे ख़ूबसूरत उपहार दिया है


मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं


मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो।

पति पत्नी की लाइंस

आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरि !!


मेरी हर रात तेरी हैं
धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैं
कुछ समय भी नहीं रह सकते तुम्हारे बिन
मोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं।


मेरी ज़िंदगी की कहानी ,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।


बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई।


कोई टूटे तो उसे सजना सीखो
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो…

pati patni ki shayari

मेरी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुम
मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा इनाम हो तुम
सिर्फ तेरे बिना अधुरा हूँ मैं
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम।


की रोना तो हमे भी आता है
की रोना तो हमे भी आता है,
पर आंसु किसीको दिखाते नहीं
दिल की बातें दिल में दबाके रखते है और वो किसीको बताते नहीं।


जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.


तुम से ही डरते है,
लेकिन तुम पर ही मरते है,
तुम से ही है जिंदगी हमारी,
तुम ही हो हमें जान सी प्यारी।


जो जाने मेरे हालातों को,
जो समझे मेरे ज़ज्बातों को,
हर गम और खुशी की साथी हो,
थामे रक्खे मेरे हाथों को।

pati patni ki Lines

सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे
एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं
दिल सुनता ही नही मेरी
बस तुम्हे देखना चाहता है।


तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा।


जिसकी मुझसे पहचान बनी,
जो दो जिस्म मगर एक जान बनी,
हर हालात में मुस्काती रहती,
बन अर्धांगिनी मेरी वो मेरा सम्मान बनी।


धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये तुम को,
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *