फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स हिंदी में।
Blog

फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स हिंदी में।

फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स हिंदी में। – Phoolo Me Saj Rahe Hai Shri Vrindawan Bihari Lyrics in Hindi.

आज हम आपके लिए फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी का भजन लेकर आए हैं यह भजन भक्तों का बहुत ही प्रिय भजन माना जाता है इसलिए यदि आप भी इस भजन को खोज रहे हैं तो इसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी लिरिक्स।

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी।
और संग में सज रही है वृषभानु की दुलारी॥

टेडा सा मुकुट सर पर रखा है किस अदा से,
करुना बरस रही है, करुना भरी निगाह से।
बिन मोल बिक गयी हूँ, जब से छबि निहारी॥

बहिया गले में डाले जब दोनों मुस्कुराते,
सब को ही प्यारे लगते, सब के ही मन को भाते।
इन दोनों पे मैं सदके, इन दोनों पे मैं वारी॥

श्रृंगार तेरा प्यारे, शोभा कहूँ क्या उसकी,
इत पे गुलाबी पटका, उत पे गुलाबी साडी॥

नीलम से सोहे मोहन, स्वर्णिम सी सोहे राधा।
इत नन्द का है छोरा, उत भानु की दुलारी॥

चुन चुन के कालिया जिसने बंगला तेरा बनाया,
दिव्या आभूषणों से जिसने तुझे सजाया,
उन हाथों पे मैं सदके, उन हाथों पे मैं वारी॥

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *