प्रेगनेंसी में सपने में शेर देखना? - Pregnancy mein sapne me sher dekhna - Seeing lion in dream during pregnancy.
Dreams

प्रेगनेंसी में सपने में शेर देखना?

प्रेगनेंसी में सपने में शेर देखना? – Pregnancy mein sapne me sher dekhna – Seeing lion in dream during pregnancy.

कैसे हैं आप सब स्वागत है आप सभी का आज हम गर्भवती या प्रेग्नेंट औरतों के सपने के बारे में बात करेंगे जोकि बहुत अलग है आज हम जानेंगे प्रेगनेंसी में सपने में शेर देखना कैसा होता है क्या यह एक शुभ सपना होता है या यह कोई अशुभ सपना होता है इसका आने वाले बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ता है इसकी सारी जानकारी आज हम अपने इस लेख में देंगे।

जैसा कि हम सभी जानते हैं शेर गुस्से और ताकत की निशानी के रूप में जाना जाता है पुराने समय से ही शेर को जंगल का राजा भी कहा जाता है क्योंकि यह बहुत ही शक्तिशाली और खूंखार होते हैं किंतु क्या हो यदि हम इसे सपने में देखें। सबसे पहले यह जान ले शेर को सपने में देखना अधिकतर शुभ माना जाता है क्योंकि यह इंसान के अंदर छुपे डर को बाहर निकालता है। अब बाद में महिलाओं की तो यह उनके लिए एक अलग अच्छा लेकर आता है चलिए इसके बारे में सारी जानकारी जानते हैं।

प्रेगनेंसी में सपने में शेर देखना।

प्रेगनेंसी में सपने में शेर देखना एक सपना माना जाता है जी हां यदि आप गर्भवती या प्रेग्नेंट है और तब आप सपने में कोई शेर देखते हैं तो आपको बता दें आने वाले वक्त में आपको एक पुत्र की प्राप्ति होगी जोकि स्वास्थ्य से बहुत ही अच्छा होगा और आगे चलकर निर्भीक बनेगा इस प्रकार के सपने आने पर यह बताते हैं कि आने वाला बच्चा कैसा होगा उसका जैसे स्वास्थ्य, बर्ताव आदि इसलिए यदि आप ऐसा कोई सपना देखे तो जान लें आने वाला बच्चा एक बहादुर बच्चा होगा। और साथ ही आने वाले समय में आपको परिवार से भी काफी स्नेह और प्रेम मिलेगा यह सपना आपको भी आपके परिवार में सम्मान और इज्जत भी दिलाएगा तो इस तरह के सपने आने के बाद जरा भी भयभीत ना हो क्योंकि आने वाला वक्त अच्छा ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *