प्यार में दर्द के कोट्स, शायरी और लाइंस हिंदी में।
Blog

प्यार में दर्द के कोट्स, शायरी और लाइंस हिंदी में।

प्यार में दर्द के कोट्स, शायरी और लाइंस हिंदी में। – Pyaar mein dard ke quotes, shayari aur lines Hindi me, Quotes, Shayari and lines of pain in love in Hindi.

नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए प्यार में दर्द के कोट्स, प्यार में दर्द के शायरी, प्यार में दर्द के लाइंस, Pyaar mein dard ke quotes in Hindi, Pyaar ke dard ki shayari, Pyaar mein Dard ki lines, प्यार में हारे हुए लोगो के लिए कोट्स मैसेज, सच्चे प्यार करने पर दर्द भरी शायरी लेकर आए है।

प्यार में दर्द के कोट्स

दोबारा इश्क़ हुआ तब भी तुझ ही से होगा
खफा हूं मैं बेवफा नहीं..


क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे।


दिल धड़क तो रहा है मगर ‎आवाज़ नही है,😰🤔❣️
वो धड़कन भी साथ 😰ले गये ‎कितनी अजीब बात है!


आंखों को आप नज़र-अंदाज़ करो,
बाक़ी सब ख़ैरियत है यहां !


मोहब्बत करने वाले ना जीते है ना😰🤔 ही मरते है,
फूलों की चाह मैं वो 😰काँटों पर से गुजरते है..!


अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना
मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो


खून भी निकलते वक्त मुझे से बोल पड़ा
बाहर ही रहने दे तेरे अंदर उलझन बहुत है


प्यार में दर्द के शायरी

पिछले बरस तू बाहों से जा चुकी
फ़िर दिल से जाती क्यू नहीं


कभी रो के मुस्कुराए, कभी 💔मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से 💔ज़यादा मिटा के रोए.


क्या कहूं तेरे प्यार ने ज़िन्दगी दी है,
मेरे दर्द लेकर मुझे ख़ुशी दी है,💔❣️
अनछुआ प्यार जिसे मैंने बस महसूस किया है,
अपनाकर मुझे 💔तूने बस प्यार ही प्यार दिया है..


हमे कहाँ मालूम था की इश्क होता है क्या💔❣️
बस एक तुम मिले 💔और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी


जब तक खुद पे न गुजरे
एहसास और जज्बात मजाक लगते हैं।

प्यार में दर्द के लाइंस

वही तू और वही मैं … फिर भी
कितना कुछ बदल गया है,
दरमियाँ तेरे मेरे…..


हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे💔 नही,
हालात जो भी हों 💔❣️कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।💔❣️


रात भर रोती रही वो आँखें,😰🤔❣️
जाने किसकी याद में जागती रही वो आँखें।


कहना चाहा बहुत कुछ,😰
पर खामोश रही वो आँखें।


तेरी तसवीर को सीने से लगा रखा है,
हमने दुनिया से अलग गाँव बसा रखा है..


क्या अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का…..!!
कि मुझे भूल जाओ तो मानूं कि तुम्हे मुझसे मोहब्बत है

Pyaar mein dard ke quotes in Hindi

प्यार नाम ही असा है😛
जिसे करना तो सब चाहता है
निभाना कोई😛🤔 नहीं


दिल से शुरू होती है😛🤔
दिमाग तक जाके ख़तम 😍😍


प्यार भी कमाल की होती है
दिल से शुरू होती है🤔
दिमाग तक जाके ख़तम


आग लगा गई जुल्मी हसीना, 🤔दिल-ऐ-चमन के बहार में।
धोखा दे गई बेवफाई कर गई, मुझ जैसे 🤔🥰❣️दिलबर को प्यार में।।


क़त्ल हो जाओगे यार, नजरे उनकी कातिल है।🤔
बचके रहना हुस्न वालों से, बेरहम उनका दिल है।।


Pyaar ke dard ki shayari

महफ़िल में शराब न होती तो शबाब न होता।🤔🥰
माशुक बेवफा न होती तो आशिक खराब न होता।।


अब शिकायतें तुमसे नहीं मुझे खुद से हैं ,
माना की सारे झूठ तेरे थे पर उन पर यकीन तो मेरा था


तू भी आइने की तरह बेवफा निकला
जो भी सामने आया उसी का हो गया


वो नजऱ अंदाज कुछ यू करता है ,
नजऱ पलटता तो है, नज़र भर देखकर……!!!


डाल के आदत बेपनाह मुहब्बत की,
अब वो कहते हैं समझा करो वक्त नहीं है


Pyaar mein Dard ki lines

कल भी हम तेरे थे आज भी हम तेरे हैं ,
बस फर्क इतना है कि पहले अपनापन था अब अकेलापन है


दिल दुखता है मेरा तुझे किसी और का सोच कर


वो हमसे बात अपनी मर्जी से करते हैं और
हम भी कितने पागल हैं कि उनकी मर्जी का इन्तजार करते हैं


बुरा वही बनता है जो अच्छा बनके थक चूका हो


वादा जो की थी उसने, उसे भुला गई।🤔🥰❣️
चाहत की बिजली दिल पे गिरा के, दिल को जला गई।।


वो मुझे जलाती है, तो मैं जलता रहूँगा।🤔
खुश रहे वो, मैं मरते दम तक कहता रहूँगा।।

प्यार में हारे हुए लोगो के लिए कोट्स मैसेज।

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे 🤔लगते है।
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।।


है बहुत देखा, पर तुझसा बेनजीर कहाँ।🤔🥰
तू मिल जाये मुझको, मेरी ऐसी तकदीर कहाँ।।


जिसके बदले में तुम मिल जाओ
ऐसी नेक दुआ की तलाश में हूँ मैं


प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं।🤔🥰❣️
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।।


कया लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों……
वो लोग ही बिछड़ गए. जो जिंदगी हुआ करते थे…..


ऐ जानेमन, तू बेवफा नहीं तो याद कभी कर लेती।
हमारी तड़प फ़रियाद कभी सुन लेती।।🤔🥰❣️

सच्चे प्यार करने पर दर्द भरी शायरी।

तुम्हें ही सोचेंगी और तुम्हारा ही ख्याल करेंगी
ये ख़ामोशियाँ मेरी देख लेना एक दिन कमाल करेंगी


हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी।
अब मोहब्बत किसे कहते हैं मालूम नहीं।।🤔🥰


हम पीते नहीं थें, अब मैखाने जाने लगे।
जबसे आप हमें, आजमाने लगे।।🤔🥰


नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर,
ख्वाहिशें सूखती रहीं और पलकें भीगती रहीं


तस्वीर बना लूंगा, तेरी सूरत याद है।🤔🥰
अपनी तो ज़िंदगी, जाने कब से बर्बाद है।।


सरेआम क़त्ल हो जाओगे, नजरें उनकी कातिल है।
बचके रहना उनसे यारों, बेरहम उनका दिल है।।🤔


रात भर जागती हूँ एक सख्श के खातिर।🤔🥰
जिसको दिन के उजाले में भी मेरी याद नहीं आती।।


आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की।🤔🥰❣️
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो।।


कैसे करें इंतज़ार तेरे लौट आने का।🤔🥰❣️
अभी दिल को यकीन नहीं हुआ है तेरे चले जाने का।।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *