सपने में सांप द्वारा बच्चे को काट लेना कैसा होता है? - What is it like to be bitten by a snake in a dream? - Sapne mein saanp dwara bacche ko kaat lena.
Dreams

सपने में सांप द्वारा बच्चे को काट लेना कैसा होता है?

सपने में सांप द्वारा बच्चे को काट लेना कैसा होता है? – What is it like to be bitten by a snake in a dream? – Sapne mein saanp dwara bacche ko kaat lena.

बच्चे सभी को प्यारे होते हैं और यदि उन्हें कभी चोट लग जाती है तो हम दुखी हो जाते हैं आज हम बच्चों से संबंधित एक ऐसे ही सपने के बारे में बात करने वाले हैं और यह सपना सांपों से भी जुड़ा हुआ है इसलिए यह सपना आने वाले वक्त में क्या होने वाला है उसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताता है आज हम जानेंगे सपने में सांप द्वारा बच्चे को काटा जाना कैसा होता है क्या यह कोई अच्छा सपना है या कोई बुरा सपना है इस प्रकार के सपने आने के बाद क्या हमारे बच्चों के जीवन पर कोई संकट मंडरा रहा है इन सभी प्रश्नों के जवाब आज हम आपको अपने इस लेख में देंगे।

सपने में सांप द्वारा बच्चे को काट लेना।

हम सभी जानते हैं सर्प पर एक ऐसा जीव है जिसे भूख लगने पर वह अपने स्वयं के अंडे भी खा लेता है लेकिन क्या हो यदि वह सपने में आपके बच्चे को काट ले तो आपको बता दें इस प्रकार के सपने अशुभ सपने माने जाते हैं यह सब ने इंसान को दबाते हैं जब इंसान के परिवारिक जीवन में कोई लड़ाई झगड़ा होने वाला होता है अर्थात आने वाले समय में हो सकता है।

सपने में सांप द्वारा बच्चे को काट लेना।
सपने में सांप द्वारा बच्चे को काट लेना।

आपका किसी से झगड़ा हो जाए या आस पड़ोस में कोई लड़ाई हो जाए यह सपने इंसान को सचेत करने के लिए होते हैं कि अब उनके अपनों पर कोई संकट आने वाला है किंतु स्वप्न शास्त्र के एक तर्क और सामने आता है ऐसे सपने यदि आप अपने स्वयं के बच्चों पर होते हुए देखते हैं अर्थात आपके बच्चे को सांप काट लेता है तो जान लें आने वाले समय में आपके बच्चे का स्वास्थ्य खराब होने वाला है हो सकता है उसे कोई बीमारी या रोग पकड़ ले इसलिए बेहतर होगा यदि आप यह सब अपने बच्चों पर होते हुए देखते हैं तो उनकी सेहत का अच्छे से ध्यान रखें।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *