सपने में आलू देखना - Sapne me aaloo dekhna.
Dreams

सपने में आलू देखना – Sapne me aaloo dekhna.

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे सपने में आलू देखना क्या होता है फिर चाहे वह सपना किसी बच्चे ने देखा हो या बूढ़े ने देखा हो या किसी गर्भवती महिला ने दिखाओ उन सभी के लिए इसके अर्थ एक समान होंगे। Sapne me aaloo dekhna

सपने में आलू देखना

सपने में आलू देखना एक मुक्तजीवन निशानी है और साथ ही इच्छा पूर्ति की भी। तो यदि आपने सपने में आलू देखा है तो यह एक शुभ संकेत है ऐसा हो सकता है कि आने वाले जीवन में आपको कोई शुभ समाचार मिले या हो सकता है कोई पुराना काम जो बहुत सालों से अटका हो वह भी ठीक हो जाए।

सपने में आलू देखना - Sapne me aaloo dekhna.
सपने में आलू देखना – Sapne me aaloo dekhna.

प्रेगनेंसी में सपने में आलू देखना (pregnancy me sapne me aaloo dekhna)

यदि आप प्रेग्नेंट या गर्भवती हैं और आपने अपने सपने में आलू देखा है। तो हो सकता है आपकी आने वाली संतान लड़का हो। यदि आप ने अपने सपने में ऐसा कुछ देखा हो तो बिल्कुल ना डरे यह एक शुभ संकेत है।

सपने में आलू खरीदना (Sapne me aaloo kharidna)

यदि आपने भी अपने सपने में आलू खरीदा है तो आपको बता दें कि का मतलब है कि आपने कोई कार्य करने की ठान ली है आप को जानकर खुशी होगी कि उस कार्य में आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी ।

खराब आलू का सपना देखना (kharab aaloo ka sapna dekhna)

सपने में खराब आलू देखना बहुत ही बुरा संकेत है इसका मतलब है कोई भी कार्य आपकी मुताबिक नहीं होगा हो सकता है आपको किसी प्रकार की हानि हो फिर चाहे वह धन की हो या परिवारिक सदस्यों की इसलिए बेहतर होगा ऐसा सपना देखने पर सभी का ध्यान रखें और सब से प्रेम पूर्वक बातें करें जिससे यह विपदा तल सकती है

सपने में आलू की खेती देखना (sapne me aaloo ki kheti dekhna)

यह एक बहुत ही शुभ सपना है ऐसा माना जाता है ऐसा सपना उन लोगों का आता है जिन लोगों के जीवन में बहुत सारा ध्यान आने वाला हूं और उन्हें कोई भी कार्य करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह सपना बहुत ही कम लोगों को दिखाई देता है।

सपने में आलू का ढेर देखना (sapne me aaloo ka dher dekhna)

सही मायनों में यह सपना भी एक शुभ संकेत है जिसका अर्थ है की आने वाली जीवन में आपको बहुत ही ज्यादा सम्मान व प्रेम मिलेगा और साथ ही आपको धन की भी कमी नहीं होगी। तो यदि आपको भी ऐसा कोई सपना आया है तो बिल्कुल ही चिंता ना करें।

सपने में आलू का ढेर देखना (sapne me aaloo ka dher dekhna)
सपने में आलू का ढेर देखना (sapne me aaloo ka dher dekhna)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *