सपने में अपने बच्चे को चोट लगते देखने का क्या अर्थ है? - What does it mean to see your child getting hurt in a dream? - Sapne mein apne bacche ko chot lagte dekhna.
Dreams

सपने में अपने बच्चे को चोट लगते देखने का क्या अर्थ है?

सपने में अपने बच्चे को चोट लगते देखने का क्या अर्थ है? – What does it mean to see your child getting hurt in a dream? – Sapne mein apne bacche ko chot lagte dekhna.

बच्चे सभी को प्यारे होते हैं किंतु अपने बच्चों से हम कुछ अत्यधिक ही प्रेम करते हैं और यदि अपने बच्चों को कोई तकलीफ या चोट लग जाती है तो हम घबरा जाते हैं लेकिन क्या हो यदि हम सपने में अपने बच्चे को चोट लगते देखते हैं इसका क्या अर्थ है क्या यह हमारे बच्चे के स्वास्थ्य के लिए कोई बुरा संकेत है ऐसा सपना हमने क्यों देखा क्या यह शुभ सपना है या कोई अशुभ सपना है इसके बारे में सारी जानकारी जानेंगे।

सपने में अपने बच्चे को चोट लगते हुए देखना।

यदि आप सपने में अपने बच्चे को चोट लगते हुए देखते हैं तो आपको बता दें ऐसे सपने आपको तब आते हैं जब आप अपने बच्चे को लेकर ज्यादा चिंता करते हैं किंतु यह सपने हमारे इसी जीवन का हिस्सा है इसलिए यह हमें आने वाले कल की कुछ बातें बताने की कोशिश करते हैं तो यदि आपने भी यह सपना देखा है तो आपको बता दें ऐसे सपने अशुभ सपने माने जाते हैं इस तरह के सपने आने के बाद आपको छोटी मोटी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे आर्थिक परेशानी, परिवारिक तनाव इत्यादि ऐसे सपने आने के बाद आपके जीवन में धन की कमी आने लगती है और साथ ही तनाव भरा माहौल भी आपको देखने को मिलेगा तो यदि आप ऐसे सपने देखें तो अपने आप पर काबू रखें क्योंकि मुसीबतें आएंगी और जाएंगी लेकिन आपको अपने ऊपर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

इन सपनों का यदि आप उपाय चाहते हैं या चाहते हैं किसी प्रकार की गंभीर परेशानियां आपके जीवन में ना आए तो इसके लिए आपको रोजाना गणेश भगवान को एक दीप जलाए। जिससे आपके आने वाले जीवन में परेशानियां खत्म हो जाएंगी और किसी भी कहें कि कोई भी रुकवट आप को रोक नहीं पाएगी।

किसी दूसरे बच्चे या पड़ोसी के बच्चे को चोट लगते हुए देखना।

ऊपर हमने जाना कि सपने में अपने बच्चे को चोट लगते हुए देखने से क्या होता है किंतु अब हम जानेंगे सपने में किसी दूसरे बच्चे या पड़ोसी के बच्चे को यदि चोट लगे तो क्या होता है हम आपको बता दें इस प्रकार के सपने शुभ सपने होते है इस प्रकार के सपने आने के बाद आप जिस किसी को अपना शत्रु मानते हैं उसके जीवन में अशुभ चीजें होने लगेंगी यह सपना दुश्मन को हानि पहुंचाने का कपना माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपके जीवन में यदि आपको कोई परेशान कर रहा है या आप किसी से दुखी हैं तो उसके जीवन में जल्द ही सब कुछ अनुचित होने वाला है अर्थात उसका बुरा समय चालू होने वाला है तो इस प्रकार के सपने आपको कोई भी हानि नहीं पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *