सपने में भंडारा देखना (sapne mein bhandara dekhna)
Dreams

सपने में भंडारा देखना कैसा होता है?

सपने में भंडारा देखना (sapne mein bhandara dekhna) – हम सभी ने अपने जीवन में कभी ना कभी देवी मां का भंडारा या गुरुद्वारे का भंडारा अवश्य खाया होगा जो कि भगवान का प्रसाद माना जाता है किंतु क्या हो यदि हम इसे सपने में देखें अर्थात सपने में भंडारा देखने का क्या अर्थ होता है। इसका आने वाले जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है क्या यह धार्मिक सपना कोई शुभ सपना होता है या कोई अशुभ कितना होता है।

हर जगह भंडारे को खाने के लिए दूर-दूर से और आसपास के लोग जाया करते हैं फिर चाहे भंडारा किसी गांव का हो या किसी शहर का या किसी गुरुद्वारे का हर जगह भारी मात्रा में कई लोग भंडारे के प्रसाद का सेवन करते हैं किंतु अब हम बात करेंगे स्वप्न शास्त्र में भंडारे को देखने का क्या अर्थ है यह हमारे जीवन में कैसा फल लेकर आता है दोस्तों भंडारा एक पवित्र काम है जिसे इंसानों द्वारा किया जाता है पुराने समय से ही हिंदू शास्त्र में कई प्रकार के भंडारे या लोगों को अन्न दान करना इन सभी का उल्लेख शास्त्रों में साफ-साफ मौजूद है।

इसी प्रकार आज भी कई लोग पूजा पाठ के बाद भंडारों का प्रसाद बाटा करते हैं जोकि दर्शाता है भगवान द्वारा किसी न किसी प्रकार से हर एक मनुष्य को अन्न की प्राप्ति इसीलिए चाहे भागवत हो या सुंदरकांड इसके बाद भंडारा अवश्य होता है क्योंकि यह कोई आम पूजा नहीं होती है इसमें देवी देवताओं को खुश करने हेतु अनेक लोगों में अन्न बांटा जाता है।

सपने में भंडारा देखना (sapne mein bhandara dekhna)

किसी को अनुदान करना या किसी का पेट भरना एक अच्छा काम ही नहीं बल्कि यह सभी का फर्ज भी है इसीलिए यदि आप सपने में भी भंडारा देखते हैं या भंडारा खाते हैं या भागवत का भंडारा देखते हैं यह सभी एक शुभ माना जाता है तभी आज तक हिंदू धर्म में यह काम आज तक चलता आ रहा है यदि कोई इंसान भंडारा कराता है तो वह बहुत ज्यादा पुण्य का काम माना जाता है कहा जाता है

 सपने में भंडारा देखना (sapne mein bhandara dekhna)
सपने में भंडारा देखना (sapne mein bhandara dekhna)

भंडारा कराने के बाद ईश्वर देवी देवता बहुत प्रसन्न होते हैं और उस इंसान की हर एक मनोकामना पूर्ण करते हैं किंतु यदि आप सपने में भंडारा देखते हैं तो आपको बता दें यह एक शुभ सपना माना जाता है ऐसा सपना आने के बाद आपके जीवन में सुख शांति और धन आदि में वृद्धि होती है ऐसा सपना आने के बाद आपके परिवार में सभी में प्रेम का भाव बढ़ता है। ओ साथी धन कमाने के लिए कई प्रकार के रास्ते स्वयं भगवान आपको दिखाने लगता है क्योंकि ऐसा सपना आने पर भगवान आपसे स्वयं लोगों की मदद कराना चाहता है और वह चाहता है कि आप भी सभी प्रकार से समृद्ध रहे इसीलिए भंडारे को सिर्फ वही व्यक्ति कराता है।

जिस पर भगवान की कृपा होती है और जो साफ हृदय का होता है। आज भी लगभग हर गांव या शहर में आपको भंडारा देखने को मिल जाएगा। तो यदि आपने यह सपना देखा है तो समझ में आने वाला वक्त आपके लिए समृद्ध होगा और बहुत सी खुशियां भी लेकर आएगा आपको ना धन की कमी होगी और ना ही खुशियों की भगवान आप पर कृपा बनाने वाला है तो ऐसे सपने आने के बाद बिल्कुल चिंता ना करें क्योंकि आप भगवान स्वयं आपके साथ हैं जो आपका कभी भी बुरा नहीं होने देंगे।

बहुत से लोग सोचते हैं कि क्या हो यदि यह सपना महिला देखें या कोई बच्चा तो हम आपको बता दें ऐसा सपना कोई भी या किसी भी वर्ग का व्यक्ति देखता है तो उसके जीवन में इसी प्रकार के अर्थ सामने आते हैं अर्थात आने वाले जीवन में भी सुख शांति और धन इन सभी की प्राप्ति अवश्य होगी क्योंकि यह सपना भगवान के प्रसाद के समान है। इसलिए चाहे आप कोई भी हो किसी भी प्रकार के हो यह सपना एक अच्छा सपना माना जाता है जो भगवान की कृपा दृष्टि को दर्शाता है।

सपने में भंडारा खाना(Sapne mein bhandara khana)

अब यदि हम बात करें सपने में भंडारा खाना कैसा होता है तो आपको बता दें यह सपना एक शुभ सपना है। बहुत कम लोगों को इस प्रकार के सपने आते हैं क्योंकि इस सपने में आपने स्वयं भगवान के प्रसाद अर्थात भंडारे का सेवन किया है। ऐसी सपने आने के बाद आपके आने वाले जीवन में आपको हर काम में विजय प्राप्त होगी साथ ही आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी खुशियां स्वयं आपके पास चलकर आएंगी। इस सपने के आने के बाद शत्रु आपसे जीत नहीं पाएंगे और चाहे कोई भी हो जो भी आप तो बुरा चाहेगा उसका स्वयं बुरा हो जाएगा।

यदि आप कोई व्यापार करते हैं या कोई कार्य करते हैं तो जान ले आने वाले समय में आप अच्छा खासा धन कमाने वाले हैं। ऐसे सपने आपकी हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए आपके स्वप्न जीवन में आते हैं। और अगर कोई शत्रु आप का रास्ता रोकेगा या आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचेगा तो इससे आपके जीवन पर या आपकी तरक्की पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ऐसे सपने आने के बाद आपके परिवार में सभी एक दूसरे से प्रेमपूर्वक रहते हैं और स्वप्न सपने देखने वाले के परिवार में कभी भी लड़ाई झगड़ा या क्लेश जैसी घटनाएं नहीं होती हैं भगवान सभी की भावनाओं और विचारों को स्वयं बदल देता है जिससे आपके परिवार में सभी का दिमाग सिर्फ और सिर्फ प्रेम और प्यार बांटने में लगा रहता है।

सपने में भागवत का भंडारा देखना(Sapne mein bhaagwat ka bhandara dekhna)

क्या आप जानते हैं सपने में हम लोग भंडारे तो देखते हैं किंतु क्या हो यदि हम सपने में भागवत का भंडारा देखें ऐसे भंडारे इंसान के जीवन में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं यह सपना बहुत ही शुभ सपना माना जाता है इस प्रकार के सपने आने के बाद उस व्यक्ति की आयु और उसके परिवार में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आयु में वृद्धि होती है कहा जाता है ऐसे सपने आने के बाद उस व्यक्ति के परिवार में किसी के प्राणों पर कोई भी संकट नहीं आता है।

फिर चाहे आप ने व भंडारा स्वयं के लिए ही क्यों ना देखा हो इस प्रकार के सपने सभी परिवार के व्यक्तियों पर कृपा बना कर रखता है। तो यदि आपने सपने में भागवत का भंडारा देखा हो या खाया हो तो आने वाला समय आप सभी के परिवार में एक लंबा वक्त एक लंबी जिंदगी और एक लंबी खुशियां लेकर आएगा इसलिए ऐसे सपने आने पर अपने परिवार से और भी प्यार करे।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *