सपने में छिपकली देखना शुभ या अशुभ होता है?
Dreams

सपने में छिपकली देखना शुभ या अशुभ होता है?

सपने में छिपकली देखना शुभ या अशुभ होता है – हम सभी जानते हैं छिपकली एक ऐसा जीव है जो हर घर में आसानी से देखने को मिल जाता है अब बहुत से लोग यह सोचते हैं कि यह छिपकली हमारे घर में क्यों रहती है क्या यह कोई अच्छी बात है या कोई बुरी बात है।

ऐसे कई प्रश्न हमारे दिमाग में अवश्य आते होंगे आज हम ऐसे ही एक प्रश्न का उत्तर आपको देने वाले हैं आज हम जानेंगे सपने में छिपकली देखना शुभ होता है या अशुभ होता है ऐसे बहुत से लोग हैं जो सपने में छिपकली को देखते हैं और सोचने लगते हैं यह हमें क्यों दिखी इसको देखने का क्या कारण था आज हम आपको सारी जानकारी देने वाले हैं।

सपने में छिपकली देखना शुभ या अशुभ।

यदि बात की जाए सपने में छिपकली को देखने की तो हम स्वप्न में कई प्रकार की चीजें देखते हैं उदाहरण के तौर पर कुछ लोग सपने में छिपकली को मरा हुआ देखते हैं तो कुछ कटी हुई छिपकली देखते हैं या उनकी मुझको कटा हुआ देखते हैं ऐसे कई प्रकार से इंसान स्वप्न में छिपकली को देखते हैं और इन सभी का अर्थ भिन्न होता है।

सपने में छिपकली देखना शुभ या अशुभ।
सपने में छिपकली देखना शुभ या अशुभ।
  • सपने में छिपकली को यदि आप देखते हैं तो यह एक शुभ सपना है जो बताता है कि आने वाले जीवन में आपकी परेशानियां खत्म होने वाली है फिर चाहे वह छोटी हो या कोई बड़ी परेशानी।
  • कटी हुई पूछ की छिपकली यदि आप सपने में देखते हैं तो आपको बता दें इस प्रकार की सपने अशुभ होते हैं जो बताते हैं किसी कारणवश अब आपका साथ किसी से छूटने वाला है या तो वैसे ही दूर चला जाएगा क्या तो फिर किसी और कारण आपसे दूर होगा।
  • सपने में खुद के ऊपर छिपकली गिरते हुए देखना एक शुभ सपना है जो बताता है कि आने वाले जीवन में आप किसी ना किसी व्यक्ति के धोखे या षड्यंत्र से आप बच जायेंगे।
  • बहुत से लोग सपने में छिपकली को खाते हुए देखते हैं तो आपको बता दें ऐसे सपने अशुभ होते हैं जिन का अर्थ होता है कि आने वाले समय में आपके पास धन की कमी रहेगी और साथ ही आप तनाव भरा जीवन भी जीने वाले हैं।
  • सपने में दीवार पर रेंगती हुई छिपकली देखते है तो यह अशुभ है इसका मतलब होता है की आपको जल्द ही किसी की मदद की जरूरत पड़ने वाली है यह किसी भी तरह की मदद हो सकती है।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *