सपने में दुकान में चोरी होते हुए देखना - Sapne mein dukaan me choori hote hue dekhna.
Dreams

सपने में दुकान में चोरी होते हुए देखना

Seeing theft in the shop in the dream – सपने में दुकान में चोरी होते हुए देखना – Sapne mein dukaan me choori hote hue dekhna.

सर दोस्तों आज हम बात करेंगे सपने में दुकान में चोरी होते हुए देखने से हमारे आने वाले जीवन या व्यापार पर क्या प्रभाव पड़ता है क्या यह जैसा दिखता है वैसा ही सपना होता है या इसका कोई अलग अर्थ भी होता है। यह देखने वाले द्वारा शुभ होता है या अशुभ होता है इसके बारे में आज हम विस्तार से जानेंगे।

सबसे पहले बहुत से व्यक्ति ऐसा सपना देखने पर डर जाते हैं और उन्हें लगता है। शायद ऐसा उनके व्यापार के साथ या उनकी दुकान के साथ भी होगा किंतु सपनों का सही अर्थ तब पता चलता है जब उसे किस प्रकार देखा है। यह ज्ञात हो अर्थात अपने बहुत प्रकार से लिखे जाते हैं।

सपने में दुकान में चोरी होते हुए देखना

यदि आपने भी सपने में अपनी दुकान में चोरी होते हुए वह तो बता दें, यह सपना अशुभ सपना है किंतु जैसा आप सपने में देखते हैं उस प्रकार आपकी दुकान असल जिंदगी में लूटने वाली नही है। तो ऐसा मत सोचो कि अगर स्वप्न में ऐसा हुआ है। तो आने वाले जिंदगी भी ऐसी ही होगी।बहुत से व्यक्तियों को ऐसा लगता है। की सपने में यदि उनकी दुकान में चोरी हुई है।

Seeing theft in the shop in the dream - सपने में दुकान में चोरी होते हुए देखना - Sapne mein dukaan me choori hote hue dekhna.
Seeing theft in the shop in the dream – सपने में दुकान में चोरी होते हुए देखना – Sapne mein dukaan me choori hote hue dekhna.

तो सच में उनकी दुकान लूट ली जाएगी। परंतु ऐसा सपना आने के बाद आपके आने वाले जीवन में आपको धन हानि होगी। किंतु आपके घर या दुकान में कोई डकैती नही होगी। हां हो सकता है, कोई आपके पैसे चूरा सकता है, या आपको कोई बेवकूफ बना कर धन हानि पहुंचा सकता है। साथ ही आने वाले समय आप बहुत ज्यादा तनाव से गुजरने वाले है। इसलिए बेहतर होगा, ऐसा सपना आने पर थोड़ा सा सचेत हो जाए, साथी ही लोगो पर अंधा विश्वास ना करे। यह आने वाले समय में आपको नुकसान पहुंचाएगा।

मेरे प्यारे मित्रो यदि आपके स्वप्न में ऐसा कोई दृश्य आया है। और आने वाले जीवन में हमारे द्वारा बताई गई बात सत्य होती है। तो हमारे दूसरे पाठकों के लिए कॉमेंट अवश्य करे, और सूचित करे।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *