सपने में फटा हुआ जूता देखना - Sapne mein fata hua juta dekhna.
Dreams

सपने में फटा हुआ जूता देखना – Sapne mein fata hua juta dekhna.

सपने में फटा हुआ जूता देखना – Sapne mein fata hua juta dekhna. – to see a torn shoe in a dream.

धरती पर चलने के लिए पुराने समय में लोग लकड़ी से बनी चप्पल का इस्तेमाल किया करते थे किंतु आज आपको चमड़े से बनी चप्पले और जूते देखने को मिल जाएंगे आज हम इसी बात से संबंधित एक सपने के अर्थ के बारे में आपको बताएंगे आज हम आपको बताएंगे सपने में फटा हुआ जूता देखना कैसा होता है।

सपने में फटा जूता देखना। – Sapne mein fata hua juta dekhna.

सबसे पहले आपको बता दें यदि आप सपने में फटा हुआ जूता देख रहे हैं या फटी चप्पल देख रहे हैं तो ऐसे सपनों के अर्थ एक जैसे होंगे उससे पहले आपको बता देते तो अपने कौन-कौन देखते हैं तो आपको बता दें ऐसे सपने वह व्यक्ति देखते हैं जिन्होंने हाल ही में किसी फटे जूते या चप्पल को देखा हो या इस्तेमाल किया हो वह लोग ऐसे सपने देखते हैं।

तो आपको बता दें ऐसे सपने अशुभ सपने होते हैं यह यह सपने बताते हैं कि आने वाला समय आपके लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है हो सकता है आने वाले समय में आपको धन की कमी रहे और साथ ही ऐसा समय आ सकता है कि आपको धन की ज्यादा जरूरत हो।

किंतु उस समय आपको धन प्राप्त नहीं होगा यह सपना एक बुरा सपना है जो इंसान की आने वाली दैनिक समस्याओं को दर्शाता है इसलिए ऐसे सपने आने के बाद जरूरी है कि आप अपनी जरूरतों पर काबू रखें और कम से कम पैसों में जीवन निर्वाह करना सीखें।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *