सपने में हनुमान जी की मूर्ती देखने का क्या अर्थ है? - What is the meaning of seeing Hanuman ji idol in a dream? - Sapne mein hanuman ji ki murti dekhna.
Dreams

सपने में हनुमान जी की मूर्ती देखने का क्या अर्थ है?

सपने में हनुमान जी की मूर्ती देखने का क्या अर्थ है? – What is the meaning of seeing Hanuman ji idol in a dream? – Sapne mein hanuman ji ki murti dekhna.

हम जब कभी अंधेरे में या सुनशान जगहों पर होते है तो हम हनुमान जी को अवश्य याद करते है किंतु क्या हो यदि भगवान हनुमान जी की मूर्ती हमारे सपने में आ जाए तो क्या यह शुभ होता है या अशुभ होता है इसकी सारी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे।

आप ने भी कभी ना कभी किसी न किसी भगवान को सपने में अवश्य देखा होगा किंतु सभी भगवानों में हर किसी को हनुमान जी के बारे में जरूर पता होगा वह अपने बाहुबल और राम भक्ति के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते है इनकी भक्ति करने वाले हमेशा भूत प्रेत और काले जादू जैसी चीजों से बचे रहते है।

सपने में हनुमान जी की मूर्ती देखना।

हम सभी जब कभी डर जाते है तो तुरंत ही हनुमान चालीसा पढ़ने चालू कर देते है लेकिन क्या हो यदि सपने में हमे हनुमान जी की मूर्ती दिखाई दे तो आपको बता दे यह सपना एक शुभ सपना है इस प्रकार के सपने बताते है की आप एक अच्छे पुरुष है जो भगवान पर विश्वास रखते है किंतु यदि आप भगवान हनुमान की मूर्ती को सपने में देख लेते है तो आने वाले जीवन में आपको सुख शांति मिलेगी और साथ ही परिवार में एकता दिखेगी यह सपना खुशियों का प्रतीक माना जाता है स्वप्न शास्त्रों के अनुसार भगवान हनुमान को देखना या मूर्ती देखना शुभ स्वप्न है।

हनुमान जी क्रोधित मूर्ती को सपने में देखना।

कभी न कभी सपने में लोगो को भगवान के क्रोधित रूप के दर्शन होते है जो की स्वप्न शास्त्रों के अनुसार अच्छा संदेश नहीं होता है जैसे यदि आप सपने में हनुमान जी की क्रोधित मूर्ती को देखा है तो आपको बता दे यह स्वप्न अशुभ है इसके आने के बाद आपके जीवन में कोई घटना होने वाली है जिसने आपको चोटी मोटी चोट भी लग सकती है और ऐसा आपके परिवार में किसी के भी साथ हो सकता है किंतु चिंता न करे आने वाली घटनाओं में किसी के प्राण नही जायेंगे इसलिए ऐसे सपने आने के बाद चौकना रहे।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *