सपने में कच्चे आम देखना शुभ या अशुभ होता है?
Dreams

सपने में कच्चे आम देखना शुभ या अशुभ होता है?

सपने में कच्चे आम देखना शुभ या अशुभ होता है, Sapne mein kachche aam dekhna shubh ya ashubh hota hai, Is it auspicious or inauspicious to see raw mangoes in a dream?

फलों का राजा आम के बारे में सभी अच्छे से जानते हैं  और यह राजा सभी के सपनों में कभी ना कभी अवश्य आता है आज हम जानेंगे सपने में कच्चे आम देखना कैसा होता है क्या यह सपना शुभ होता है अशुभ होता है ऐसे सपने आने के बाद आने वाले जीवन पर क्या बदलाव आएंगे ऐसे बहुत सारे सवाल और उनके जवाब हम आपको देंगे।

सपने में कच्चे आम देखना शुभ या अशुभ।

जैसा कि आप सभी जानते हैं सपनों की दुनिया की बिल्कुल ही अलग दुनिया होती है वहां पर इंसान का कोई भी बस नहीं चलता लेकिन यदि आप सपने में कुछ भी देखते हैं तो उसका इस दुनिया पर जरूर असर पड़ता है।

अब यदि बात करे सपने में कच्चे आम देखने की तो आपको बता दें ऐसे सपने अधिकतर वह व्यक्ति देखते हैं जिन्होंने हाल ही में आम के पेड़ को देखा हो ऐसे लोग कच्चे आम को अपने सपने में देख लेते हैं अब यदि बात करें इसको देखने के बाद आने वाली जीवन पर क्या असर पड़ेगा।

तो आपको बता दें ऐसे सपने अशुभ सपने होते हैं यह सपने बताते हैं कि आने वाले जीवन में जल्द ही आप का झगड़ा किसी से होने वाला है किंतु यह झगड़ा बहुत बड़ा नहीं होगा हो सकता है किसी से बातों की लड़ाई हो जाए या कोई आपसे बोलना बंद कर दें ऐसी छोटी मोटी लड़ाई हो सकती है।

तो बेहतर होगा ऐसे सपने देखने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों से अच्छे से व्यवहार करें और किसी को भी नाराज होने का मौका ना दें और ना ही किसी से झगड़ा करें।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *