सपने में कीचड़ में मछली देखना कैसा होता है?
Dreams

सपने में कीचड़ में मछली देखना कैसा होता है?

सपने में कीचड़ में मछली देखना कैसा होता है? – Sapne mein keechad me machli dekhna kaisa hota hai.

हम सभी जानते है जब भारी वर्षा होती है तब जगह पानी भर जाता है जिसके कारण कीचड़ बन जाता है और कीचड़ एक ऐसी जगह है जहां कोई जीव जंतु नही जाना चाहता है लेकिन सपने में व्यक्ति ऐसी चीजे देख लेता है जो असल जिंदगी में नहीं देख पाते है आज एक ऐसे ही सपने का अर्थ हम आपको बताएंगे आज जानेंगे सपने में कीचड़ में मछली देखना कैसा होता है क्या यह एक शुभ स्वप्न है या कोई अशुभ स्वप्न है आज इसके बारे सारी चर्चा करेंगे।

सपने में कीचड़ में मछली देखना।

सभी लोग अच्छे से जानते है मछली जल की रानी होती है और मछली सिर्फ पानी में जिंदा रह सकती है और अगर उसे कीचड़ में रहना पड़े तो वह अवश्य मर जायेगी किंतु क्या हो यदि आपने सपने में कीचड़ में मछली को देखते है तो इसका आने वाले जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा तो हम आपको बता दे इस तरह के सपने अशुभ सपने होते है जो बताते है कि आने वाले समय में कोई न कोई व्यक्ति आपका बुरा चाहेगा और हो सकता वह इसमें कामयाब भी हो जाए या तो कोई ऐसा व्यक्ति आपको धोखा देगा जिसे आप भरी भाती जानते होंगे तो बेहतर होगा इस प्रकार के स्वप्न देखने के बाद किसी भी इंसान पर आंख बंद कर विश्वास न करे यह स्वप्न यदि कोई महिला या बच्चा भी देखता है तो भी इस सपने का अर्थ उन सभी के लिए एक जैसा होता है।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *