सपने में खीरा देखना कैसा होता है | Sapne Mein Kheera Dekhna Kaisa Hota Hai
Dreams

सपने में खीरा देखना | Sapne Mein Kheera Dekhna.

अच्छे मनुष्य अलग-अलग प्रकार के सपने देखता है और सोचने लगता है इन सपनों का अर्थ क्या है आज हम एक ऐसे ही सपने के बारे में बात करेंगे आज हम बात करने वाले हैं सपने में खीरा देखना कैसा होता है | Sapne Mein Kheera Dekhna Kaisa Hota Hai

यदि आपने भी मैं सपने में हीरा देखा है फिर चाहे आप बच्चे हो बूढ़े हो या फिर कोई प्रेग्नेंट वुमन अर्थात गर्भवती महिला हो। तो जान ले सपने में खीरा देखना एक शुभ संकेत है इसकी जानकारी हम आपको नीचे देंगे।

सपने में खीरा देखना कैसा होता है | Sapne Mein Kheera Dekhna Kaisa Hota Hai
सपने में खीरा देखना कैसा होता है | Sapne Mein Kheera Dekhna Kaisa Hota Hai

तो दोस्तों आपने भी अपने सपने में खीरा देखा है। तो हम आपको बता दें। खीरे में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और वह जीवन को दर्शाती है साथ ही आपके लिए शुभ संकेत भी होता है।

शास्त्रों के अनुसार सपने में खीरा देखने से आपको अत्यधिक लाभ होगा फिर चाहे वह नौकरी हो या व्यापार और साथ ही आपकी मनोकामना भी पूर्ण होगी क्योंकि खीरा अधिकतम पानी के किनारे या नदी के किनारे ही उगाया जाता है। जल को शास्त्रों में मनोकामना पूर्ण और खुशी का सुचालक बताया गया है। इस आधार पर यह सपना आपके लिए एक शुभ संकेत है

सपने में खीरे का बगीचा देखना

यदि आपने अपने सपने में संपूर्ण खीरा का बगीचा ही देख लिया हो। तो आपको बता दें आपके आने वाली जीवन में आपको सफलता मिलेगी फिर से आप किसी भी कार्य को करें। ऐसा सपना दर्शाता है आपको उस काम के लिए ज्यादा प्यार नहीं करना पड़ेगा और आप हर काम में उत्तीर्ण होंगे।

प्रेगनेंसी या गर्भावस्था में खीरा देखना।(Pregnancy me kheera dekhna)

यदि आप प्रेग्नेंसी या गर्भवती होने के दौरान खीरे का सपना देखते है। तो आपको यह जान कर खुशी होगी आपको मनचाही संतान की प्राप्ति होगी। फिर चाहे आप पुत्र चाहते हो या पुत्री।

सपने में खीरा खाना (Sapne Me Khira Khana)

यदि हम बात करें सपने में खीरा खाने की तो आपको बता दें यह भी एक अच्छा संकेत है इसका अर्थ है आपके जीवन में आने वाली परेशानियां दूर हो जाएंगी और किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानियों का आपको सामना नहीं करना पड़ेगा।

सपने में खीरा काटते देखना (Sapne me kheera kaatte hue dekhna)

सपने में खीरा काटते देखना जिसका अर्थ है आने वाले जीवन में आपको कोई भी मूर्ख नहीं बना पाएगा और ना ही कोई आपको हानि पहुंचा पाएगा आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे यह सपना दर्शाता है। की आने वाली मुश्किलों को आप काटते चले जाएंगे और वह आपका कुछ ना अहित नहीं होगा।

सपने में खीरा काटते देखना (Sapne me kheera kaatte hue dekhna)
सपने में खीरा काटते देखना (Sapne me kheera kaatte hue dekhna)

किंतु यदि आपको खीरा काटते हुए आघात हो जाता है तो यह एक शुभ संकेत नहीं है इसका मतलब है किसी के षड्यंत्र में आप अवश्य फस जाएंगे तो हो सके ऐसे सपनों के आने के बाद सावधान रहें।

सपने में खराब खीरा देखना (Sapne me kharab kheera dekhna)

सपने में खराब खीरा देखना एक शुभ संकेत नहीं माना जाता है फिर चाहे खीरा खराब हो या उस में कीड़े लगे हो यह दर्शाता है कि आने वाले जीवन में आपको आर्थिक नुकसान होगा और साथ ही कोई बीमारी या किसी प्रकार का शारीरिक कष्ट आपको मिलेगा इसलिए ऐसे सपनों के आने पर आप अपने आप पर ज्यादा ध्यान दें तो बेहतर होगा।

सपने में खीरा खरीदना (Sapne me kheera kharidna)

यदि आपने भी अपने सपने में ही रहता है तो आपको बता दें यह दर्शाता है लोगों के प्रति आपकी भावना अच्छी होगी और आप लोगों के बहुत काम आने वाले हैं किंतु याद है बुरे व्यक्तियों का साथ ना दे यह आपके लिए घातक भी हो सकता है।

इसलिए आगे जीवन में आप किसी की भी मदद करें तो उस व्यक्ति को अवश्य अच्छे से जान लें कि वह कैसा है। वरना आपके द्वारा किया गया अच्छा कार्य आपके लिए बुरा भी साबित हो सकता है।

खीरे का पौधा सपने में देखना (Kheere ka paudha sapne me dekhna)

यदि आपने अपने सपने में खीरे का पौधा देखा है तो आपको बता दें यह एक फलता फूलता सपना है जिसका अर्थ है आपके परिवार में सभी व्यक्ति खुश रहेंगे और आपका पूरा परिवार किसी भी कष्ट से नहीं पड़ेगा।

खीरे का पौधा सपने में देखना (Kheere ka paudha sapne me dekhna)
खीरे का पौधा सपने में देखना (Kheere ka paudha sapne me dekhna)

लेकिन यदि आप सपने में किसी पौधे से खीरा गिरते हुए देख रहे हैं तो यह बुरा संकेत है। जो यह बताता है कि आपके परिवार के जीवन में एकता नहीं रहेगी। जिससे आपके परिवार में क्लेश बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *