सपने में खुद को खतरे में देखना कैसा होता है? – Sapne mein khud ko khatre me dekhna kaisa hota hai? – What is it like to see yourself in danger in a dream?
नमस्कार मित्रों स्वागत है आप सभी का जैसा कि हम सभी जानते हैं खाते बहुत तरीके के होते हैं लेकिन आज हम सिर्फ सपने में खुद को खतरे में देखने के बारे में ही बात करेंगे यानि कहने का अर्थ है यदि आप अपने को अच्छे से याद नहीं रखते हैं फिर भी आपको ऐसा लगता है कि आपने किसी तरह के खतरे का सपना देखा है तो हम उसके अर्थ के बारे में आपको बताने की कोशिश करेंगे सबसे पहले आपको बता दे यह अर्थ सटीक नहीं होगा क्योंकि सपनों का अर्थ तभी जान सकते हैं जब आप उस सपने को अच्छे से याद रखें तो चलिए जानते हैं ऐसे सपने शुभ होते हैं या अशुभ होते हैं।
सपने में खुद को खतरे में देखना।
सबसे पहले यदि हम बात करें सपने में खुद को खतरे में देखने की तो आपको बता दें ऐसे बहुत से व्यक्ति होते हैं जो सपने तो देखते हैं किंतु उस सपने को अच्छे से याद नहीं रख पाते हैं लेकिन फिर भी उन्हें भय लगता है कि उन्होंने सपने में जो भी देखा है उससे आगे आने वाली जीवन पर क्या असर पड़ेगा।
तो यदि हम बात करें सपने में खुद को खतरे में देखने पर आगे आने वाली जीवन पर क्या असर पड़ सकता है तो सबसे पहले आपको बता दें ऐसे सपने कौन-कौन व्यक्ति देखते हैं खतरों के सपने व्यक्ति देखते हैं जिनका हाल ही में किसी से झगड़ा हुआ हो या घर में बहुत दुखों का माहौल चल रहा हो ऐसे व्यक्ति इस तरह के सपने देखा करते हैं।
अब चलिए बताते हैं इस सपने के अर्थ के बारे में तो आपको बता दें ऐसे सपने अशोक सपने होते हैं जो बताते हैं कि आगे आने वाले समय में कुछ माह तक आपके साथ ऐसा ही चलता रहेगा और यह बदलेगा नहीं यानी आगे आने वाले समय में भी आपको छोटे-मोटे दुखों का सामना करने को मिल सकता है इसलिए ऐसे सपने आने के बाद आपको हिम्मत से काम लेना चाहिए और हर एक खतरे का डटकर सामना भी करना चाहिए।
Leave a Comment