सपने में मां बाप को शिव मंदिर में कथा सुनते देखने का क्या अर्थ है? - Sapne mein maa baap ko shiv mandir me katha sunte dekhna.
Dreams

सपने में मां बाप को शिव मंदिर में कथा सुनते देखने का क्या अर्थ है?

सपने में मां बाप को शिव मंदिर में कथा सुनते देखने का क्या अर्थ है? – Sapne mein maa baap ko shiv mandir me katha sunte dekhna.

शिव भगवान जो की त्रिमूर्ति में से एक है जो की सभी इच्छाओं की पूर्ति करते है लेकिन यदि शिव भगवान हमे सपने में दर्शन देते है तो यह बहुत ही शुभ होता है लेकिन आज बात करेंगे सपने में मां बाप का शिव मंदिर में कथा सुनते हुए देखना कैसा होता है क्या यह कोई शुभ सपना है या कोई अशुभ सपना है इसकी सारी जानकारी आज हम आपको देंगे।

स्वप्न शास्त्रों के अनुसार शिव के सपने अधिकतर शुभ ही होते है किंतु यदि सपने में आपके मां बाप और शिव दोनो से संबंधित चीजे दिखती है तो क्या हो सकता है इसके बारे में आज हम जानेंगे वैसे आपको बता दे कहा जाता है शिव का कोई स्वरूप नहीं होता हम इंसानों ने अपने समझने के लिए शिव की प्रतिमा बनाई है किंतु सपनो की दुनिया भगवान की बनाई हुई है और यदि हम सपने में भगवान को देखने का प्रयास करते है तो यह अधिकतर शुभ ही होता है।

सपने में मां बाप को शिव मंदिर में कथा सुनते देखना।

लोग कहते है जीवन भगवान द्वारा दिया गया है किंतु इस धरती पर हम सिर्फ अपने मां बाप द्वारा ही आए है इसलिए भगवान से पहले हर इंसान को अपने मां बाप का आशीर्वाद लेना चाहिए क्योंकि इस जीवन पर सबसे ज्यादा उन्ही का हक है लेकिन आज हम बात कर रहे है सपने में मां बाप को शिव मंदिर में कथा सुनते देखना कैसा होता है तो आपको जानकर अच्छा लगेगा ऐसे सपने शुभ सपने होते है इन सपनों के आने के बाद आपके आने वाले जीवन में आपके मां बाप खुश रहने वाले है और साथ ही आपका भी शुभ होगा ऐसे सपने आने पर आपका पारिवारिक जीवन सुखमय होगा आपको धन की प्राप्ति अवश्य होगी किंतु ज्यादा मात्रा में नही आपके जीवन में सभी चीजे स्थाई रूप से अच्छी चलेंगी।

सपने में मां बाप को शिव मंदिर में कथा सुनते देखना।
सपने में मां बाप को शिव मंदिर में कथा सुनते देखना।

यदि आपके मां बाप मर गए है और तब आप सपने में मां बाप को कथा सुनते देखते है तो बता दे यह भी शुभ संकेत है ऐसे सपने आने के बाद आपकी की इच्छा जरूर पूर्ण होने वाली है हो सकता बहुत समय से आप कुछ चाहते हो पर वह किसी कारण हो नही पा रहा है ऐसे में अगर आपको यह सपना आता है तो जान लीजिए आपकी वह इच्छा अवश्य पूरी होगी।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *