सपने में पके हुए अमरूद में कीड़े देखना कैसा होता है? - Sapne mein pake hue amrood me keedre dekhna - What is it like to see worms in ripe guava in a dream?
Dreams

सपने में पके हुए अमरूद में कीड़े देखना कैसा होता है?

पने में पके हुए अमरूद में कीड़े देखना कैसा होता है? – Sapne mein pake hue amrood me keedre dekhna – What is it like to see worms in ripe guava in a dream?

हम सभी लोग बहुत से फल खाते हैं उनमें से अमरुद भी एक फल है जो कि बहुत से लोग अक्सर अपनी जिंदगी में खाते होंगे किंतु क्या हो यदि उस अमरुद में कीड़े लग जाए तो क्या आप उसे खाएंगे शायद नहीं किंतु यदि हम सपने में पके हुए अमरूद में कीड़े देखते हैं तो क्या होता है क्या यह एक अच्छा सपना है या यह बुरा सपना है ऐसे सपने आने पर हमारे आने वाले जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा क्या यह हमें कोई दुख या अशुभ संकेत देगा या कोई शुभ समाचार या जीवन देगा ऐसे बहुत से प्रश्न आपके दिमाग में घूम रहे होंगे तो चलिए जान लेते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी।

सपने में पके हुए अमरूद में कीड़ा देखना।

तो आपने अवश्य ही अपने सपने में अमरूद में कीड़ा देखा है तभी आप यह लेख पढ़ रहे हैं तो आपको बता दें जिस प्रकार के सपने अक्सर बहुत से लोग देखा करते हैं ऐसा नहीं है कि यह सपना सिर्फ आपने ही देखा है सपना शास्त्रों के अनुसार कीड़ा अधिकतर अशुभ माना जाता है किंतु किसी बीज वाले फल में यदि आप इसे देखते हैं तो यह उल्टा संकेत लाता है जी हां दोस्तों ऐसा सपना आपके लिए शुभ होता है इस प्रकार के सपने आने के बाद आपको आने वाले जीवन में कई अच्छे मित्र, नए लोग या प्यार करने वाले व्यक्ति आपके जीवन में आएंगे यह सपने सामाजिक तौर पर आपको सम्मान दिलाता है और साथ ही नए मित्र भी बनाता है तो ऐसे सपने आने पर बिल्कुल ना करें और अपने मित्रों के साथ जश्न मनाए।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *