सपने में किसी साधु या सिद्ध संत के पैर दबाना कैसा होता है?
Dreams

सपने में किसी साधु या सिद्ध संत के पैर दबाना कैसा होता है?

सपने में किसी साधु या सिद्ध संत के पैर दबाना कैसा होता है? – Sapne mein sadhu ke pair dabana kaisa hota hai.

बहुत पुराने काल से ही साधु-संतों को राजा महाराजाओं से बड़ा माना जाता था कहा जाता था कि यही ऐसे पुरुष हैं जो भगवान से परिचित होते हैं जो आपको अच्छा ज्ञान दे सकते हैं लेकिन क्या हो यदि आप सपने में नहीं देखें जी हां दोस्तों आज हम बात करेंगे सपने में साधु याद से तो संतो को देखने से या उनके पैर दबाने से क्या होता है आज हम इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको देंगे जानेंगे क्या यह शुभ होता है या अशुभ होता है?

सपने में साधु या सिद्ध संत के पैर दबाना।

जैसा कि आज हम बात कर रहे हैं एक अनोखी सपने की जो कि है सपने में साधु या महात्माओं के पैर दबाने से क्या होता है क्या हमें कोई पुण्य मिलता है या यह आने वाले जीवन के बारे में हमें कुछ बताना चाहता है चलिए जानते हैं कि बारे में।

  • सपने में यदि साधु संत बैठे हैं और आप उनके पैर दबा रहे हैं तो ऐसे में आपको आने वाली जीवन में कोई नई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है हो सकता है काम में आपको कोई वृद्धि हो जाए या कोई नया मेहमान आपके परिवार में आ जाए।
  • यदि सपने में साधु संत सो रहे हैं और तब आप उनके पैर दबा रहे हैं तो ऐसे में आने वाली जीवन में आपके बड़ों द्वारा आपको काफी सहायता मिलेगी हो सकता है आपके बड़े आपको धन संबंधी चीजों में मदद भी कर दे।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *