सपने में शरीर पर कीड़े देखने का क्या अर्थ है? - Sapne mein shareer par keedre dekhne se kya hoto hai - What does it mean to see insects on the body in a dream?
Dreams

सपने में शरीर पर कीड़े देखने का क्या अर्थ है?

सपने में शरीर पर कीड़े देखने का क्या अर्थ है? – Sapne mein shareer par keedre dekhne se kya hoto hai – What does it mean to see insects on the body in a dream?

इंसान का शरीर बहुत ही कीमती होता है क्योंकि सारा जीवन हमें इस शरीर के साथ बिताना है किंतु क्या हो यदि हमारे शरीर में कीड़े लग जाए डर गए ना जी हां दोस्तों ऐसा सोचते ही हमें डर लगता है किंतु क्या हो यदि सपने में हम अपने शरीर पर कीड़े देखें तो क्या यह कोई शुभ सपना माना जाएगा या कोई अशुभ सपना माना जाएगा ऐसे सपने आने के बाद हमारे जीवन में क्या हमारे शरीर को कोई हानि पहुंचने वाली है ऐसा सपना हमने क्यों देखा।

कीड़े हमारी धरती पर मौजूद कुछ ऐसे जीव जंतु हैं जो आपको हर जगह मिल जाएंगे कीड़े को देखकर हर इंसान बुरी तरीके से घृणा करता है उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं किंतु सपनों की दुनिया एक अलग दुनिया है जो हमारे इस जीवन का ही एक हिस्सा है यदि हमें यह सपने में देखते हैं तो इसके अर्थ आपको आने वाले जीवन की कुछ घटनाओं के बारे में अवगत करते हैं।

सपने में शरीर पर कीड़े देखना।

यदि आप यह लेख पढ़ाएं हैं तो आपने सपने में कीड़े को अपने शरीर पर देखा होगा हम आपको बता दें यह स्वप्न एक अशुभ सपना है जी हां दोस्तों शास्त्रों के अनुसार ऐसे सपने उन्हें आते हैं जो कि किसी का बुरा किया करते हैं या अपने बड़ों का सम्मान नहीं करते हैं जो दूसरों को हानि पहुंचाना अच्छा समझते हैं शास्त्रों में लिखा है मरने के बाद शरीर पर कीड़े फेंकने की एक सजा भी होती है ।

सपने में शरीर पर कीड़े देखना।
see insects on the body in a dream

यह सजा सिर्फ लालची और लोभी लोगों को मिलती है जो सिर्फ अपना भला और सुख देखते हैं तो यदि आपने भी सपने में अपने शरीर पर कीड़े देखे हैं तो आपको बता दें आने वाले वक्त में आपको बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है हो सकता है आपको धन की हानि रिश्तो में हानि मिल सकती है अर्थात आपके पास धन की कमी होगी आपके अपने लोग आपसे नफरत करेंगे।

आपके जीवन में जल्दी ऐसे दिन आएंगे जब आपके पास धन और मुश्किल से बचेगा और आपके परिवार के जन या आपके सगे संबंधी आपसे अपने नाते तोड़ देंगे यह सपना बहुत बुरा सपना माना जाता है।

यदि आप इस सपने के आने वाले दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने बड़ों का सम्मान करें सबसे प्यार मोहब्बत से रहें और रोजाना भगवान गणेश के सामने एक दिया जलाएं और मन ही मन सुख शांति की कामना करें ऐसा आपको निरंतर 1 माह तक अवश्य करना चाहिए जिससे आपके बुरे दिन खत्म हो जाएंगे और आपके परिवार और सगे संबंधियों के रिश्ते भी बने रहेंगे।

Related.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *